scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अभिनेत्री नेहा शर्मा को पसंद नहीं अंतरंग दृश्‍य | बोल्‍ड बालाएं

अभिनेत्री नेहा शर्मा को पसंद नहीं अंतरंग दृश्‍य  | बोल्‍ड बालाएं
  • 1/11
फिल्म ‘क्रूक’ की स्टार नेहा शर्मा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘जयंतभाई की लव स्टोरी’ में सह कलाकार विवेक ओबराय के साथ किया गया अंतरंग दृश्य पर्दे पर उनका पहला और आखिरी अंतरंग दृश्य होगा.
अभिनेत्री नेहा शर्मा को पसंद नहीं अंतरंग दृश्‍य  | बोल्‍ड बालाएं
  • 2/11
25 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वे भविष्य में कोई भी प्रेम-प्रसंग का दृश्य नहीं करेंगी, क्योंकि वे इसमें सहज महसूस नहीं करतीं.
अभिनेत्री नेहा शर्मा को पसंद नहीं अंतरंग दृश्‍य  | बोल्‍ड बालाएं
  • 3/11
नेहा ने कहा, ‘हालांकि ये अंतरंग दृश्य उतने विस्तार में नहीं हैं, लेकिन फिल्म की पटकथा की मांग के अनुसार थोड़े-बहुत अंतरंग दृश्य जरूर हैं, लेकिन मैं इसे करने में असहज थी. मैं इसे दोबारा नहीं करूंगी. इससे मैं असहज हो जाती हूं जो मुझे नहीं पसंद है.’
Advertisement
अभिनेत्री नेहा शर्मा को पसंद नहीं अंतरंग दृश्‍य  | बोल्‍ड बालाएं
  • 4/11
फिल्म में अभिनेत्री ने सिमरन नाम की एक मध्यम वर्ग की लड़की का किरदार निभाया है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आती है.
अभिनेत्री नेहा शर्मा को पसंद नहीं अंतरंग दृश्‍य  | बोल्‍ड बालाएं
  • 5/11
फिल्म में विवेक ने एक गैंग्स्टर का किरदार निभाया है.
अभिनेत्री नेहा शर्मा को पसंद नहीं अंतरंग दृश्‍य  | बोल्‍ड बालाएं
  • 6/11
इस रोमांटिक फिल्म को निर्देशक विन्नील मार्कन ने निर्देशित किया है.
अभिनेत्री नेहा शर्मा को पसंद नहीं अंतरंग दृश्‍य  | बोल्‍ड बालाएं
  • 7/11
विन्नील मार्कन की यह पहली फिल्म है और यह फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अभिनेत्री नेहा शर्मा को पसंद नहीं अंतरंग दृश्‍य  | बोल्‍ड बालाएं
  • 8/11
‘क्रूक’, ‘तेरी मेरी कहानी’ और वयस्क हास्य फिल्म ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ के बाद नेहा की यह चौथी बॉलीवुड फिल्म है.
अभिनेत्री नेहा शर्मा को पसंद नहीं अंतरंग दृश्‍य  | बोल्‍ड बालाएं
  • 9/11
अभिनेत्री का कहना है कि वे फिल्मी पृष्ठभूमि से नहीं हैं और इसलिए उनके लिये वह इंडस्ट्री में सीखने और संघर्ष करने का दौर रहा है.
Advertisement
अभिनेत्री नेहा शर्मा को पसंद नहीं अंतरंग दृश्‍य  | बोल्‍ड बालाएं
  • 10/11
अभिनेत्री ने कहा कि ऐसा भी मौका आया था, जब मैं इसे छोड़ने की सोच रही थी, लेकिन वे अपने परिवार को इसके लिए धन्यवाद करना चाहेंगी, जिन्होंने उनका बहुत सहयोग किया.
अभिनेत्री नेहा शर्मा को पसंद नहीं अंतरंग दृश्‍य  | बोल्‍ड बालाएं
  • 11/11
नेहा की अगली फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 2’ है, जिसमें वे धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ दिखेंगी.
Advertisement
Advertisement