मराठी दुल्हन के लुक में टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे का ब्राइडल लुक सामने आ गया है. शादी के लिए तैयार नेहा फोटो में बेहद खुश और खूबसूरत नजर आ रही हैं. पिंक शेड के ट्रेडिशनल कपड़े, मराठी नोज रिंग, कुंदन ज्वैलरी, माथे पर बिंदी पहने नेहा परफेक्ट मराठी दुल्हन लग रही हैं.