टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. 5 जनवरी को उन्होंने शार्दुल सिंह बयास संग सात फेरे लिए. उनकी शादी मराठी रीति-रिवाजों से हुई. इस दौरान नेहा मराठी दुल्हन के लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं. शादी की फोटोज भी सामने आ गई हैं.
शादी में नेहा ने पेस्टल पिंक कलर की नऊवारी साड़ी पहनी थी. ट्रैडिशनल नोज रिंग, चंद्राकार टिकली (मराठी स्टाइल बिंदी), हरी चूड़ियां और बालों में गजरे के साथ वे दुल्हन के लुक में जंच रही थीं.
शार्दुल ने भी लाइट पिंक आउटफिट के साथ पिंक टर्बन पहना था. हर तस्वीर में वे नेहा के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
पिछले दिनों एक इंटरव्यू में नेहा ने शादी के फंक्शंस में पहने जाने वाले आउटफिट्स की डिटेल बताई थी. उन्होंने संगीत, हल्दी, सगाई से लेकर शादी तक पहने जाने वाले आउटफिट्स पर बात की थी.
वेडिंग आउटफिट को लेकर नेहा ने कहा था, 'आमतौर पर नऊवारी साड़ियां ब्राइट कलर्स की होती हैं, लेकिन मैं कुछ अलग करूंगी.'
नेहा का ब्राइडल लुक वायरल हो रहा है. नेहा ने सगाई पर ग्रीन ड्रेस कैरी की थी. वेस्टर्न टच के इस ग्रीन आउटफिट में वे शानदार लग रही थीं.
उनकी संगीत और सगाई सेरेमनी की फोटोज भी सामने आ चुकी हैं. संगीत में नेहा और शार्दुल मल्टीकलर ड्रेस में नजर आए थे.
नेहा ने शार्दुल संग शादी पर कहा था, 'मैं इस फेज में बहुत खुश हूं. मैं अपने सपनों के राजकुमार से शादी कर रही हूं और एन नई और बेहतरीन परिवार में शामिल होने जा रही हूं. वे बहुत अच्छे लोग हैं और मैं अपनी जिंदगी वहां शुरू करने का और इंजतार नहीं कर सकती. ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा एहसास है. मैं मेरी जिंदगी के उन लोगों का कैसे धन्यवाद करूं जिन्होंने इस मौके को खूबसूरत बनाया.'
बता दें यह शादी पुणे में करीबियों और दोस्तों के बीच हुई है.
नेहा पेंडसे बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं और मे आई कम इन मैडम, फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं.
फोटोज: इंस्टाग्राम