एक्टर नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय गुरुवार को शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंध गए हैं.
इनकी शादी राजस्थान की लेकसिटी कहे जाने वाले उदयपुर में रजवाड़ा अंदाज में हुई.
शादी में मेहमानों का रजवाड़ा अंदाज में स्वागत भी किया और साथ ही साथ मेवाड़ी पाग-साफा पहनाया गया.
रुक्मिणी ने शादी के लिए लाल और ऑरेंज के कॉम्बिनेशन का पारंपरिक लहंगा पहना था, मेहंदी लगे हाथों में चूड़े और कलीरों के साथ वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं नील ने शादी के लिए क्रीम और मरून कॉम्बिनेशन की शेरवानी चुनी.
बुधवार को सुबह मेहंदी सेरेमनी हुई जिसमें बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर भी पहुंचे. मेहंदी में नील गोल्डेन कलर की शेरवानी में नजर आए तो वहीं रुक्मिणी ग्रीन लहंगे में दिखाई दीं.
मेहंदी के प्रोग्राम की डेकोरेशन लाजवाब थी. इसमें नील के दादा के गानों के बोल भी बोर्ड्स पर लगे थे.
इस सेलिब्रेशन के लिए कई क्विंटल गैंदे और रजनीगंधा के फूल कोलकाता से मंगवाए गए थे.
ये दोनों अपनी शादी के फंक्शंस पर खूब रोमांस करते दिखे.
बुधवार को रात को संगीत का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें ऋषि कपूर समेत बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे.
सब जानते ही हैं कि ऋषि कपूर और नील नितिन मुकेश के फैमिली संबध कितने ज्यादा अच्छे हैं. ऋषि और नील के पिता नितिन मुकेश ने संगीत समारोह में इस जोड़े के लिए गाना भी गाया.
ऋषि के गाने के बाद ऑडिएंस ने लगातार वन्स मोर, वन्स मोर चिलाया. और साथ ही साथ नील के पापा ने रुक्मिणी के साथ डांस भी किया.
नील की मां भी डांस के मामले में पाछे नहीं हटी. उन्होंने भी दिल खोलकर डांस किया.
नील और रुक्मिणी ने रोमैंटिक धुन पर डांस भी किया.
सिर्फ यही नहीं नील के पापा और उनकी बीवी ने बोले चूड़ियां समेत कई हिट बॉलीवुड नंबर्स पर परफॉर्म किया.
नील के भाई ने भी स्टेज पर भाई और भाभी के लिए डांस किया.
यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने संगीत पर चार चांद लगा दिए जब उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे का टाइटल साॅन्ग गाया .
रुक्मिणी ने भी संगीत के कार्यक्रम में काफी ठुमके लगाए.
पूरा परिवार इस शादी के मौके को जमकर सेलिब्रेट करता दिखा.
रिपोर्टस के अनुसार, 17 फरवरी को मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा.
शादी से पहले इस जोड़ी ने अपने करीबी दोस्तों के लिए एक पार्टी भी रखी थी और पिछले महीने दोनों के प्री-वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं.
बतो दे कि नील जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं जिसमें वह अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आएंगे.