scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नील नितिन मुकेश की 1 साल की बेटी नूर्वी ने ऐसे दी बप्पा को विदाई, तस्वीरें

नील नितिन मुकेश की 1 साल की बेटी नूर्वी ने ऐसे दी बप्पा को विदाई, तस्वीरें
  • 1/8
देशभर से गणपति विसर्जन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. बॉलीवुड सितारे भी गणपति विसर्जन में अपनी फोटोज को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच गणपति विसर्जन के दौरान बेटी नूर्वी को गोद में लिए बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश की तस्वीरें भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं. बेटी संग नील की ये प्यारी तस्वीरें लोगों को पसंद आ रही हैं.
नील नितिन मुकेश की 1 साल की बेटी नूर्वी ने ऐसे दी बप्पा को विदाई, तस्वीरें
  • 2/8
नील की एक साल की बेटी नूर्वी ने परिवार के साथ अपना पहला गणेश चतुर्थी मनाया और अब गणपति विसर्जन से उसकी क्यूट तस्वीरें सामने आई हैं.  


(फोटो: बेटी नूर्वी के साथ नील)
नील नितिन मुकेश की 1 साल की बेटी नूर्वी ने ऐसे दी बप्पा को विदाई, तस्वीरें
  • 3/8
गणेश आरती के बाद नील और उनके पूरे परिवार ने गणपति को विदाई दी. फैमिली के साथ नील की ये फोटोज शानदार हैं.
Advertisement
नील नितिन मुकेश की 1 साल की बेटी नूर्वी ने ऐसे दी बप्पा को विदाई, तस्वीरें
  • 4/8
गणपति विसर्जन में नील की पत्नी रुक्मणी सहाय भी नजर आईं. मां की गोद में बेटी नूर्वी की ये तस्वीर शानदार है.
नील नितिन मुकेश की 1 साल की बेटी नूर्वी ने ऐसे दी बप्पा को विदाई, तस्वीरें
  • 5/8
गुरुवार को नील ने सपरिवार गणपति बप्पा का विर्सजन किया. इस दौरान नील, उनकी बेटी, पत्नी सहित पूरा परिवार एक ही ड्रेसकोड में नजर आए.


नील नितिन मुकेश की 1 साल की बेटी नूर्वी ने ऐसे दी बप्पा को विदाई, तस्वीरें
  • 6/8
बता दें कि नील के घर हर साल गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाया जाता है. हर बार उनके घर की गणेश चतुर्थी अपने आप में खास होती है. न्यूयॉर्क से लौटने के बाद एक्टर ऋष‍ि कपूर भी नील के घर गणपति दर्शन को पहुंचे थे.


 
नील नितिन मुकेश की 1 साल की बेटी नूर्वी ने ऐसे दी बप्पा को विदाई, तस्वीरें
  • 7/8
नील नितिन मुकेश और रुक्मणी ने साल 2017 में शादी की थी. उनकी शादी खूब चर्चा में रही थी. 2018 में कपल पैरेंट बना.

(फोटो: दोस्त और परिवार के साथ नील नितिन मुकेश)
नील नितिन मुकेश की 1 साल की बेटी नूर्वी ने ऐसे दी बप्पा को विदाई, तस्वीरें
  • 8/8
वर्कफ्रंट की बात करें तो नील हाल ही में रिलीज फिल्म साहो में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है.

(फोटोज: योगेन शाह)
Advertisement
Advertisement