scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नेपाली सिनेमा के वो 10 सेलिब्रिटी जिन्होंने बॉलीवुड में पाई सफलता

नेपाली सिनेमा के वो 10 सेलिब्रिटी जिन्होंने बॉलीवुड में पाई सफलता
  • 1/10
किसी प्रतिभा को बस रास्ता दिखाने की देरी होती है बाकी मंज‍िल तो वो अपने-आप ढूंढ़ ही लेती है. जी हां, कॉलीवुड यानी नेपाल की छोटी फिल्म इंडस्ट्री से होने के बावजूद भी कई नेपाली स्टार्स ने अपने टैलेंट के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी खासी पहचान बनाई है. आज हम उन्हीं नेपाली स्टार्स में से 10 ऐसे सेलेब्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने नेपाली सिनेमा से अलग, बॉलीवुड में भी अपना दमखम दिखाया.  

उद‍ित नारायण झा

1970 में रेड‍ियो नेपाल में मैथ‍िली लोक गायक के तौर पर कर‍ियर शुरू करने वाले उद‍ित नारायण आज बॉलीवुड के मोस्ट सक्सेसफुल सिंगर्स में से एक हैं. नेपाली म्यूजिक में 8 साल बिताने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में किस्मत आजमाई. यहां 1980 में उन्होंने अपने कर‍ियर की नई शुरुआत की. आज उद‍ित नारायण को इंटरनेशनल लेवल पर भी पहचान हास‍िल है.



नेपाली सिनेमा के वो 10 सेलिब्रिटी जिन्होंने बॉलीवुड में पाई सफलता
  • 2/10
माला सिन्हा

नेपाली-क्र‍िश्च‍ियन पर‍िवार में जन्मीं माला सिन्हा को तो हर कोई जानता है. हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा माला स‍िन्हा ने अपना एक्ट‍िंग कर‍ियर बंगाली फिल्मों से शुरू किया था, इसके बाद उन्होंने नेपाली फिल्मों में भी काम किया. धीरे-धीरे वे हिंदी सिनेमा की ओर बढ़ी और बुलंद‍ियां छूने लगीं. माला सिन्हा ने जिद, राधा का संगम, वक्त का सिकंदर, धन दौलत, बेरहम, कर्मयोगी, संजोग आद‍ि कई हिंदी फिल्मों में काम किया है.   


नेपाली सिनेमा के वो 10 सेलिब्रिटी जिन्होंने बॉलीवुड में पाई सफलता
  • 3/10
भोला राज सपकोटा

बर्फी फिल्म में आपको रणबीर कपूर का वह दोस्त याद है जो रणबीर के लिए आवाज का काम करता था. वह और कोई नहीं बल्क‍ि नेपाली एक्टर भोला राज सपकोटा ही थे. यह फिल्म 2012 में आई थी जिसमें रणबीर के अलावा, इल‍ियाना ड‍िक्रूज और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे. लेक‍िन भोला ने भी इस फिल्म में शानदार सपोर्ट‍िंग किरदार निभाया.

Advertisement
नेपाली सिनेमा के वो 10 सेलिब्रिटी जिन्होंने बॉलीवुड में पाई सफलता
  • 4/10
मनीषा कोईराला  

खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस मनीषा कोईराला ने खुद को पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस के रूप में स्थाप‍ित कर लिया है. वे नेपाल के प्रतिष्ठ‍ित घराने से ताल्लुक रखती हैं. मनीषा ने भारत में अपना आधा बचपन बिताया है. यहां उन्होंने पहले मॉडलिंग की और फिर बॉलीवुड की ओर कदम बढ़ाया. दिल से, सौदागर जैसी कई हिट फिल्मों में मनीषा की बेहतरीन एक्ट‍िंग देखी जा सकती है.

नेपाली सिनेमा के वो 10 सेलिब्रिटी जिन्होंने बॉलीवुड में पाई सफलता
  • 5/10
पूर्ण‍िमा श्रेष्ठा

पूर्ण‍िमा श्रेष्ठा, बॉलीवुड की जानी-मानी प्लेबैक सिंगर हैं. उन्हें सुषमा श्रेष्ठा के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्ट‍िस्ट अपने कर‍ियर की शुरुआत की थी. 1971 में आई रमेश सिप्पी की फिल्म अंदाज में है ना बोलो-बोलो गाने को आवाज दी थी. इसके बाद तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई, क्या हुआ तेरा वादा में काम किया. पूर्ण‍िमा श्रेष्ठा ने ही माधुरी दीक्ष‍ित के ऊपर फिल्माए गए मशहूर गाने 'चने के खेत में' को आवाज दी है.

नेपाली सिनेमा के वो 10 सेलिब्रिटी जिन्होंने बॉलीवुड में पाई सफलता
  • 6/10
आद‍ित्य नारायण झा

सिंगर उद‍ित नारायण के बेटे आद‍ित्य नारायण झा वैसे तो भारत में ही जन्में और पले-बढ़े हैं. मूल रूप से नेपाली पर‍िवार में जन्में आद‍ित्य ने भी बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा के दम पर बड़ा मुकाम हास‍िल कर लिया है. चाइल्ट आर्ट‍िस्ट के तौर पर हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने सिंगिंग भी शुरू की. आज वे भी सफलतम सिंगर्स की श्रेणी में आते हैं.

नेपाली सिनेमा के वो 10 सेलिब्रिटी जिन्होंने बॉलीवुड में पाई सफलता
  • 7/10
सुनील थापा

नेपाली सिनेमा के मशहूर विलेन सुनील थापा हिंदी फिल्मों में पॉपुलर चेहरा रह चुके हैं. राते काईले नाम से नेपाल में फेमस सुनील थापा ने मुंबई में मॉडलिंग के बाद एक्ट‍िंग की ओर रुख किया था. उन्होंने 1981 में आई फिल्म 'एक दूजे के लिए' से एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया. लेक‍िन 2014 में आई प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मैरी कॉम ने उन्हें अलग ही दर्ज की पहचान दिलाई. इसमें उन्होंने प्रियंका के ट्रेनर का किरदार निभाया था.

नेपाली सिनेमा के वो 10 सेलिब्रिटी जिन्होंने बॉलीवुड में पाई सफलता
  • 8/10
तेरिया मगर

क्या आपको तेर‍िया मगर याद है. ये वही छोटी बच्ची है जिसने 2014 में डांस‍िंग कंपटीशन लिट‍िल मास्टर्स का ख‍िताब जीता था. वह मूल रूप से नेपाल के रुद्रपुर रूपनदेही जिले की रहने वाली हैं. तेर‍िया ने झलक दिखला जा सीजन 9 भी जीता था.

नेपाली सिनेमा के वो 10 सेलिब्रिटी जिन्होंने बॉलीवुड में पाई सफलता
  • 9/10
झरना बज्राचार्य

काठमांडू की रहने वाली एक्ट्रेस झरना बज्राचार्य भी नेपाल की कई ब्यूटी पेजेंट्स जीत चुकी हैं. उन्होंने 1997 में मिस वर्ल्ड कंपटीशन में नेपाल का प्रतिनिध‍ित्व किया था. उन्होंने 2004 मेंआई फिल्म लव इन नेपाल में काम किया था. इसमें सोनू निगम लीड रोल में थे.

Advertisement
नेपाली सिनेमा के वो 10 सेलिब्रिटी जिन्होंने बॉलीवुड में पाई सफलता
  • 10/10
उषा पौडेल

नेपाल के जनकपुर में जन्मीं उषा पौडेल बॉलीवुड ने नेपाली सिनेमा में काम करने के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाया था. काफी स्ट्रगल करने के बाद उन्हें काम मिला. वे तुझ संग प्रीत लगाई सजना, जय जय जय बजरंग बली, अदालत जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement