scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

करीना को देखकर कभी बोर नहीं हुआ: आमिर

करीना को देखकर कभी बोर नहीं हुआ: आमिर
  • 1/7
आमिर खान के कारण करीना इं‍टरनेट पर आई जहां प्रतिदिन हजारों प्रसंशक उनका स्‍वागत करते हैं. यह फिल्‍म 25 दिसंबर को प्रदर्शित हो रही है.
करीना को देखकर कभी बोर नहीं हुआ: आमिर
  • 2/7
आमिर का कहना था कि करीना सिनेमेटिक जीनियस है. इस पर करीना का कहना था कि आमिर के साथ काम किए बिना किसी भी अभिनेत्री का बॉलीवुड में सफर अधूरा है.
करीना को देखकर कभी बोर नहीं हुआ: आमिर
  • 3/7
आमिर ने मीडिया से कहा कि करीना काफी खूबसूरत हैं. आप उन्‍हें देखकर बोर नहीं होंगे. दिन आसानी से निकल जाता है.
Advertisement
करीना को देखकर कभी बोर नहीं हुआ: आमिर
  • 4/7
फिल्‍म के एक सीन में करीना और आमिर बरसात में एक छाते के नीचे खड़ें हैं. सूत्रों के अनुसार ये दोनों अपने इस सीन द्वारा राज कपूर और नर्गिस को श्रद्दांजलि देते नजर आएं हैं.
करीना को देखकर कभी बोर नहीं हुआ: आमिर
  • 5/7
मीडिया से रु-ब-रु होते करीना और आमिर खान. फिल्‍म 3 इडिएट्स में आमिर और करीना काम कर रहे हैं.
करीना को देखकर कभी बोर नहीं हुआ: आमिर
  • 6/7
आमिर का कहना था कि करीना सिनेमेटिक जीनियस है. उसे देखते हुए आप कभी बोरियत महसूस नहीं करेंगे.
करीना को देखकर कभी बोर नहीं हुआ: आमिर
  • 7/7
फिल्‍म 3 इडिएट्स के प्रमोशन के दौरान आमिर खान के साथ फिल्‍म अभिनेत्री करीना कपूर. यह पहली बार हुआ है कि किसी फिल्‍म के प्रमोशन में वह भाग ले रही हैं.
Advertisement
Advertisement