दिल थामकर बैठिए अब बॉलीवुड में एंट्री ले रही हैं सउदी अरब की हॉट गर्ल वर्धा खान.
बॉलीवुड में इन दिनों विदेशी सुंदरियों की होड़ लगी हुई है.
वर्धा की ऐसी कातिलाना अदाएं आपके होश उड़ाने के लिए काफी होंगी.
वैसे बॉलीवुड में ज्यादातर विदेशी सुंदरियां आइटम सॉन्ग तक ही सीमित रहती हैं, लेकिन वर्धा का इरादा एक्ट्रेस के रूप में लंबी पारी खेलने का है.
वर्धा खान फिल्म 'मार्कशीट' में अपने हुस्न के जलवे बिखेरेंगी.