बॉलीवुड में कुछ नई अभिनेत्रियां अपने करियर का आगाज़ करने वाली हैं. ये नए चेहरे दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
सारा अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के लिए अफवाह थी कि यश राज की फिल्म में काम करने वाली हैं. हालांकि इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
आलिया भट्ट
महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट करन जोहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' में दिखाई देंगी. इसके अलावा अभिनव कश्यप की अगली फिल्म में आलिया रणबीर कपूर के साथ दिखाई दे सकती हैं.
आह्ना देओल
धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की छोटी बेटी आह्ना देओल भी आने वाले समय में फिल्मों में काम करती दिखाई पड़ सकती हैं. आह्ना अपनी मां और बहन ईशा देओल के साथ कई क्लासिकल डांस शो में दिखाई दी हैं.
क्रिस्टीना अखीवा
रूस में पैदा हुई ऑस्ट्रेलियाई ये मॉडल 'यमला पगला दीवाना' के सीक्वल में नजर आएंगी. इसके अलावा विज्ञापन जगत में क्रिस्टीना अखीवा एक जाना-माना चेहरा हैं.
नर्मदा आहुजा
गोविंदा और सुनीता की बेटी नर्मदा आहुजा भी आने वाले समय में फिल्मों में नजर आ सकती हैं. इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक के दौरान नर्मदा अपनी मां के साथ नजर आईं थी.
साची कुमार
सुनील दत्त और नर्गित की पोती साची कुमार भी फिल्मों में दस्तक देने को तैयार हैं. संजय दत्त की बहन नम्रता और कुमार गौरव की बेटी साची के दादा राजेंद्र 'जुबली' कुमार हैं.
जान्हवी कपूर
श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर कई मौकों पर अपनी मां के साथ नजर आती रहेंगी. फिल्मों में आने के लिए जान्हवी को ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इज़बेल कैफ
कैटरीना कैफ की बहन इज़बेल कैफ हिंदी और अभिनय सीख रही हैं. जल्द ही इज़बेल अपनी बहन की तरह ही बॉलीवुड पर राज करने की ओर कदम बढ़ा सकती हैं.
लीना डी'क्रूज
तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकीं लीना रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'बर्फी' में नजर आएंगी.
एमी जैक्सन
प्रतीक बब्बर के साथ फिल्म 'एक दीवाना था' में काम कर चुकी ये अभिनेत्री अंग्रेज मॉडल है. एमी जैक्सन तेलुगु फिल्म में भी काम कर चुकी हैं.