बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. हाल में उन्होंने Vogue India के जून इश्यू के लिए फोटोशूट कराया है. इस नए लुक में सोनम काफी सेक्सी और हॉट नजर आ रही हैं. सोनम ने इस शूट की फोटोज आपे इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं.
Vogue के लिए कराए गए इस फोटोशूट में सोनम कपूर बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं.
वोग मैगजीन के जून के कवर पेज पर सोनम दिखाई नजर आएंगी.
खबरों की मानें तो ये फोटोशूट सोनम के करियर का अब तक का सबसे बोल्ड शूट है.
सोनम पिछले दिनों कान फिल्म फेस्टिवल में भी अपने लुक और अंदाज को लेकर चर्चा में रही थीं.
सोनम कपूर को बॉलीवुड की फैशन आइकॉन माना जाता है. उनका फैशन स्टाइल अपने आप में यूनीक होता है.