scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड की नई पोस्टर गर्ल हैं ये हसीनाएं | स्टाइलिश हसीनाएं

बॉलीवुड की नई पोस्टर गर्ल हैं ये हसीनाएं  | स्टाइलिश हसीनाएं
  • 1/11
अगले कुछ महीनों में बॉलीवुड में कई नए चेहरे दिखाई देंगे. हॉट हीरोइनों की यह नई खेप भी उसी रास्‍ते से आ रही है जिससे आज की टॉप हीरोइनें आयी हैं. कुछ मॉडलिंग के रास्‍ते को चुन कर आ रही हैं तो कुछ आधे भारतीय और आधे फिरंगी होंगी और कुछ हमेशा की तरह दक्षिण भारत से इंपोर्ट होंगी. इन सब के बीच अगली कैटरीना कैफ और करीना कपूर बनने की जंग छिड़ेगी. कुछ टिक जाएंगी और कुछ आने वाले सालों में आंखों से ओझल हो जाएंगी. देखिए बॉलीवुड की इस नई खेप की तस्‍वीरें....
बॉलीवुड की नई पोस्टर गर्ल हैं ये हसीनाएं  | स्टाइलिश हसीनाएं
  • 2/11
महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट भी फिल्‍मों में आ रही हैं, लेकिन उनकी लॉन्चिंग उनके पिता नहीं बल्कि करण जौहर कर रहे हैं. करण जौहर आलिया को वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ अपनी आने वाली फिल्‍म 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर' में लॉन्‍च कर रहे हैं.
बॉलीवुड की नई पोस्टर गर्ल हैं ये हसीनाएं  | स्टाइलिश हसीनाएं
  • 3/11
22 साल की एंजेला जॉनसन किंगफिशर कैलेंडर हंट 2011 की विजेता हैं. कुछ समय पहले उन्‍होंने रणबीर कपूर के साथ डेटिंग की बातें उजागर करके सबको चौंका दिया था. इस मॉडल को टाइम्‍स 2011 में भारत की 50 सबसे डिजायरेबल वुमेन में शुमार किया था. उन्‍होंने हाल ही में सलमान खान की होम प्रोडक्‍शन कंपनी के लिए तीन फिल्‍में साइन की हैं और उनकी पहली फिल्‍म 'शेर खान' होगी.
Advertisement
बॉलीवुड की नई पोस्टर गर्ल हैं ये हसीनाएं  | स्टाइलिश हसीनाएं
  • 4/11
26 साल की डायना पेंटी एक मॉडल हैं और दुनियाभर के मशहूर डिजाइनरों के लिए रैंप पर उतर चुकी हैं. दीपिका पादुकोण को शिकस्‍त देते हुए वे कॉस्‍मेटिक कंपनी 'मेब्लाइन' की ब्रांड एंबेसडर बनीं. मजेदार बात तो यह है कि डायना की पहली हिन्‍दी फिल्‍म 'कॉकटेल' में वह दीपिका पादुकोण के साथ ही नजर आने वाली हैं. इमतियाज अली पहले उन्‍हें 'रॉकस्‍टार' में लगभग ले ही चुके थे लेकिन बाद में निर्णय बदल दिया. उन्‍होंने ही सैफ अली खान से उनकी सिफारिश की थी.
बॉलीवुड की नई पोस्टर गर्ल हैं ये हसीनाएं  | स्टाइलिश हसीनाएं
  • 5/11
24 साल की एलिना डीक्रूज फिल्‍मों में खासी पुरानी कही जा सकती हैं क्‍योंकि उन्‍होंने अब तक 18 तमिल और तेलुगू फिल्‍मों में काम किया है और कई पॉपुलर अवार्ड अपने नाम किए हैं. उन्‍होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और दक्षिण भारत में कई ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍में दी हैं. अलीना अनुराग बसु की फिल्‍म 'बर्फी' से अपना बॉलीवुड डेब्‍यू कर रही हैं. फिल्‍म में उनके साथ रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा हैं.
बॉलीवुड की नई पोस्टर गर्ल हैं ये हसीनाएं  | स्टाइलिश हसीनाएं
  • 6/11
अमेरिकी डांसर लॉरियन गोटलिब रातोंरात तब स्‍टार बन गई जब वह 'सो यू थिंक यू कैन डांस 3' के फाइनल में पहुंची. लॉरियन पहली अमेरिकी एक्‍ट्रेस हैं जो मेनस्‍ट्रीम बॉलीवुड में एक्‍ट्रेस बनने जा रही हैं. वह प्रभू देवा के साथ फिल्‍म 'एबीसीडी- एनीबनी केन डांस' में नजर आएंगी.
बॉलीवुड की नई पोस्टर गर्ल हैं ये हसीनाएं  | स्टाइलिश हसीनाएं
  • 7/11
कन्‍नड़ फिल्‍मों की एक्‍ट्रेस निधी सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहीं थी लेकिन मॉडलिंग के लिए छोड़ दी. मॉडलिंग की शुरुआत में मिली उनकी शोहरत के दम पर ही उन्‍हें जल्‍दी ही फिल्‍मों में रोल मिल गया और वह अब तक 10 फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं. उनकी डेब्‍यू तेलुगू फिल्‍म 'स्‍वीटहर्ट' 2009 में रिलीज हुई थी. अक्षय कुमार की फिल्‍म 'ओह माई गॉड' में उन्‍होंने छोटा सा रोल किया है लेकिन उनकी पूरी झलक दिखेगी जैकी भागनानी स्‍टारर रोमांटिक फिल्‍म 'अजब गजब लव' में.
बॉलीवुड की नई पोस्टर गर्ल हैं ये हसीनाएं  | स्टाइलिश हसीनाएं
  • 8/11
भारतीय मूल की ऑस्‍ट्रेलियाई पल्‍लवी शारदा का जन्‍म पर्थ में हुआ और मेलबोर्न में वह बड़ी हुईं. पल्‍लवी भरतनाट्यम की ट्रेन्‍ड डांसर हैं और 2010 में उन्‍हें मिस इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया चुना गया था. उन्‍होंने ऑस्‍ट्रलियन कॉमेडी फिल्‍म 'सेव योर लेग्‍स' में काम किया है. पल्‍लवी बॉलीवुड में अभिनव कश्‍यप की फिल्‍म 'बेशर्म' में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. हालांकि उन्‍होंने 'लव ब्रेकअप्‍स जिन्‍दगी' और 'दस तोला' में छोटी सी भूमिका निभायी है.
बॉलीवुड की नई पोस्टर गर्ल हैं ये हसीनाएं  | स्टाइलिश हसीनाएं
  • 9/11
25 साल की प्रिया आनंद तमिल और तेलुगू फिल्‍मों की स्‍टार हैं. 'लीडर' और 'वामनन' उनकी बड़ी फिल्‍में हैं. उनके पिता तेलुगू और मराठी हैं और मां तमिल हैं. प्रिया के अनुसार वह हिन्‍दी, तमिल, तेलुगू, इंग्लिश, बंगाली और स्‍पैनिश बोल सकती हैं. उन्‍होंने अल्‍बानी युनिवर्सिटी से जर्नलिज्‍म की पढ़ाई की है. उनकी पहली हिन्‍दी फिल्‍म 'इंग्लिश-विंग्लिश होगी. फिल्‍म को श्रीदेवी की कमबैक फिल्‍म के रूप में पहले ही खूब प्रचार मिल चुका है.
Advertisement
बॉलीवुड की नई पोस्टर गर्ल हैं ये हसीनाएं  | स्टाइलिश हसीनाएं
  • 10/11
सनी लियोन के बारे में अब भारत में हर कोई जानता है. भारतीय मूल की यह कनाडाई पॉर्न स्टार पहले पहल बिग बॉस में नजर आई और अब 'जिस्‍म 2' में नजर आएंगी. लेकिन इस दौरान उन्‍होंने 'जिस्‍म 2' की शूटिंग के दौरान ली गई तस्‍वीरें ट्विटर पर जारी करके अपने प्रशंसकों को अपने बारे में बात करते हुए बिजी रखा हुआ है. 'जिस्‍म 2' के रिलीज होने से पहले उन्‍होंने एकता कपूर की 'रागिनी एमएमएस 2' भी साइन कर ली है.
बॉलीवुड की नई पोस्टर गर्ल हैं ये हसीनाएं  | स्टाइलिश हसीनाएं
  • 11/11
तापसी पानू दिल्‍ली की लड़की है और उन्‍होंने दिल्‍ली के अशोक विहार में माता जय कौर पब्लिक स्‍कूल से पढ़ाई की है. वह कुछ समय के लिए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और खबर है कि उन्‍होंने 'फोन्‍टस्‍वैप' नाम से एक आईफोन एपलिकेशन बनायी है. मॉडलिंग और रिएलिटी शो के बाद उन्‍हें तेलुगू और तमिल फिल्‍मों में रोल मिले. तापसी डेविड धवन की फिल्‍म 'चश्‍मे बद्दूर' में नजर आएंगी जो साई प्रांजपे की फिल्‍म की रीमेक है.
Advertisement
Advertisement