scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

2014 में धूम मचाएंगे ये स्‍टार किड्स

2014 में धूम मचाएंगे ये स्‍टार किड्स
  • 1/6
हर साल कुछ नए सितारे बॉलीवुड में कदम रखते हैं और इस बड़े परिवार का हिस्सा बन जाते हैं. पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत और अमित साध जैसे सितारे दिखे जिन्होंने टीवी से लेकर बड़े परदे तक का सफल सफर तय किया है. इस साल खास यह है कि बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे सितारों में से कई सलमान खान के जरिये लांच होंगे. फिल्मों में कदम रखने वाले जहां फिल्म परिवारों से हैं तो कुछ अपने दम पर यहां पहुंचने वाले भी है.

कामल हासन की बेटी अक्षरा हासन फिल्‍मकार आर बाल्की की फिलम से करियर शुरू कर रही हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और धनुष भी लीड रोल में हैं.

2014 में धूम मचाएंगे ये स्‍टार किड्स
  • 2/6
डेजी शाह अभी तक साउथ की फिल्मों में नजर आती रही हैं और उन्होंने ब्लडी इश्क में स्पेशल अपियरेंस किया था. लेकिन अब वे जय हो में सलमान खान की हीरोइन के रोल में हैं.
2014 में धूम मचाएंगे ये स्‍टार किड्स
  • 3/6
अनिल कपूर के बेटे और सोनम कपूर के भाई हर्षवर्द्धन कपूर फिल्‍मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'मिर्जा साहिबा' में लीड रोल में हैं. उन्होंने बॉम्बे वेलवेट में अनुराग कश्यप को असिस्ट भी किया है. देखना यह है कि मॉडर्न टाइम में इस तरह की कहानी के साथ वे क्या इतिहास रच पाते हैं.
Advertisement
2014 में धूम मचाएंगे ये स्‍टार किड्स
  • 4/6
उन्होंने बिग बॉस-6 के जरिये अपनी पहचान बनाई और अब वे सलमान खान की फिल्म जय हो के साथ बड़े परदे पर दस्तक देने जा रही हैं. सना इससे पहले कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं और उन्हें अपने बिंदास अंदाज के लिए पहचाना जाता है.
2014 में धूम मचाएंगे ये स्‍टार किड्स
  • 5/6
जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ हीरोपंती के साथ दस्तक दे रहे हैं. इन दिनों फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और शब्बीर खान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में टाइगर की जबरदस्त बॉडी और उनका एक्शन देखने वाला होगा. फिल्म 16 मई को रिलीज होगी.
2014 में धूम मचाएंगे ये स्‍टार किड्स
  • 6/6
अभी तक गायकी में हाथ आजमाती आईं मोनाली ठाकुर 2014 में एक्टिंग में भी अपने जौहर दिखाएंगी. वे नागेश कुकनूर की फिल्म लक्ष्मी से करियर शुरू कर रही हैं. लक्ष्मी 17 जनवरी को रिलीज हो रही है. इसके बाद वे अब्बास टायरवाला की मैंगों में भी हैं, यह फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होगी.
Advertisement
Advertisement