scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पति संग डिनर डेट पर काम्या पंजाबी, शेयर की रोमांटिक नाइट की फोटो

पति संग डिनर डेट पर काम्या पंजाबी, शेयर की रोमांटिक नाइट की फोटो
  • 1/7
एक्ट्रेस काम्या पंजाबी अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. फरवरी 2020 में वो शलभ दांग संग शादी के बंधन में बंधी हैं. वो पति के साथ अपना हर लम्हा एंजॉय कर रही हैं. अब काम्या ने पति संग डिनर डेट की तस्वीर शेयर की है.

पति संग डिनर डेट पर काम्या पंजाबी, शेयर की रोमांटिक नाइट की फोटो
  • 2/7
काम्या ने फोटो शेयर कर लिखा- डिनर डेट विद माई दांग. साथ ही काम्या ने डिनर डेट की फोटो शेयर की है. जिसमें शलभ उनका हाथ थामे दिख रहे हैं. आस-पास कैंडल जल रही हैं.
पति संग डिनर डेट पर काम्या पंजाबी, शेयर की रोमांटिक नाइट की फोटो
  • 3/7
बता दें कि लॉकडाउन के कारण सभी स्टार्स अपने घरों में हैं. काम्या और शलभ भी घर में रहकर ही स्पेशल टाइम एन्जॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है.
Advertisement
पति संग डिनर डेट पर काम्या पंजाबी, शेयर की रोमांटिक नाइट की फोटो
  • 4/7
कुछ समय पहले काम्या ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उनके पति एक्ट्रेस के सिर में तेल लगाते नजर आए. फोटो शेयर करते हुए काम्या ने कैप्शन में लिखा- तेल मालिश.

पति संग डिनर डेट पर काम्या पंजाबी, शेयर की रोमांटिक नाइट की फोटो
  • 5/7
काम्या की निजी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव आए हैं. काम्या पंजाबी की शलभ दांग से दूसरी शादी है. इससे पहले साल 2003 में काम्या पंजाबी ने बंटी नेगी से शादी की थी. लेकिन ये शादी ज्यादा चली नहीं.

पति संग डिनर डेट पर काम्या पंजाबी, शेयर की रोमांटिक नाइट की फोटो
  • 6/7
वर्कफ्रंट की बात करें तो काम्या पंजाबी सीरियल शक्ति में प्रीतो का रोल कर रही हैं. शो को काफी पसंद किया जा रहा है.
 


पति संग डिनर डेट पर काम्या पंजाबी, शेयर की रोमांटिक नाइट की फोटो
  • 7/7
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement