टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अभी निया नागिन 4 में नजर आ रही हैं. निया की खासियत उनका मजाकिया अंदाज भी है. उनका ये मजाकिया अंदाज इंस्टाग्राम पर एक बार फिर नजर आया है.
कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार सभी को घर में सुरक्षित रहने के लिए कह रही है. निया शर्मा ने भी अपने फैन्स से बाहर जाने के बजाए घर में रहने के लिए कहा है.
निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसे पढ़कर आपको भी हंसी आने लगेगी. निया ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा है- भाड़ में जाएं, लेकिन भीड़भाड़ में नहीं.
निया शर्मा समेत टीवी इंडस्ट्री के अन्य सितारे भी कोरोना वायरस से बचाव के सभी तरीके अपना रहे हैं. फिलहाल सभी टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई है.
निया ने इससे पहले भी एक पोस्ट शेयर की थी. कोरोना वायरस की खबरों के चलते सैनेटाइजर की डिमांड अक्सर बढ़ गई थी. निया की ये पोस्ट इसी लेकर थी.
निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें लिखा था- घर नहाएं नहीं, लेकिन बाहर इनको हैंड सैनेटाइजर चाहिए.
निया शर्मा अभी फिलहाल घर में ही हैं और खुद का काफी ध्यान भी रख रही हैं. अभी निया के सीरियल नागिन 4 की शूटिंग भी रोक दी गई है.
निया शर्मा मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं और आज वह टीवी इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम हैं. नागिन 4 से पहले भी वह कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.
फोटो- Nia Sharma_Official