scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हैकर ने गाली देकर डिलीट किया निया शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट

हैकर ने गाली देकर डिलीट किया निया शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट
  • 1/11
अपने बोल्ड अंदाज और सोशल मीडिया पर ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर टीवी अभिनेत्री निया शर्मा अक्सर चर्चा में रहती हैं. इस बार वो फिर से चर्चा में हैं और इस ये खबर उनके फैंस के लिए अच्छी नहीं बुरी है.
हैकर ने गाली देकर डिलीट किया निया शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट
  • 2/11
दरअसल कुछ दिन पहले निया का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. जिसे लेकर वो काफी परेशान हैं.
हैकर ने गाली देकर डिलीट किया निया शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट
  • 3/11
उनका अकाउंट हैक करने वाले ने एक तस्वीर शेयर की जिस पर लिखा है कि मैं यह अकाउंट डिलीट कर रहा हूं. साथ ही निया को गाली भी दी और गुडबाय कहा.
Advertisement
हैकर ने गाली देकर डिलीट किया निया शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट
  • 4/11
निया ने अपना अकाउंट हैक होने के बाद ट्वीट किया कि जो तुमने कहा वो सही हो सकता है लेकिन मुझे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बहुत पसंद है. अगर तुम्हारा खेल खत्म हो गया तो मेरा अकाउंट वापस कर दो.
हैकर ने गाली देकर डिलीट किया निया शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट
  • 5/11
साथ ही निया ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोगों को दूसरों का अकाउंट हैक करके क्या खुशी मिलती है. मुझे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट सबसे ज्यादा पसंद था.
हैकर ने गाली देकर डिलीट किया निया शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट
  • 6/11
निया ने कहा कि अकाउंट हैक होने के बाद उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है जैसे उनके शरीर का कोई हिस्सा खो गया.
हैकर ने गाली देकर डिलीट किया निया शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट
  • 7/11
बता दें कि निया शर्मा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.
हैकर ने गाली देकर डिलीट किया निया शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट
  • 8/11
वो एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला भी चुनी जा चुकी हैं.
हैकर ने गाली देकर डिलीट किया निया शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट
  • 9/11
निया शर्मा ने सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘जमाई राजा’ में काम कर पहचान बनाई है.
Advertisement
हैकर ने गाली देकर डिलीट किया निया शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट
  • 10/11
निया अपना अकाउंट हैक होने से काफी परेशान हैं. उनके फैंस भी काफी अपसेट होंगे.
हैकर ने गाली देकर डिलीट किया निया शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट
  • 11/11
हम तो बस यही दुआ करेंगे कि उन्हें उनका अकाउंट उन्हें जल्द वापस मिल जाए.
Advertisement
Advertisement