scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस में दिखेगा महाभारत के कर्ण का बेटा, सलमान के साथ किया है काम

बिग बॉस में दिखेगा महाभारत के कर्ण का बेटा, सलमान के साथ किया है काम
  • 1/7
बिग बॉस-11 का जल्द ही टीवी पर आगाज होने वाला है. हमेशा की तरह इस बार भी शो के कंटेस्टेंट को लेकर दर्शकों में दिलचस्पी बनी हुई है. टीवी के गलियारों में अफवाह गर्म है कि शो में थंगाबली निकितिन धीर हिस्सा लेने वाले हैं.
बिग बॉस में दिखेगा महाभारत के कर्ण का बेटा, सलमान के साथ किया है काम
  • 2/7
निकितिन जाने-माने टीवी एक्टर पंकज धीर के बेटे हैं. पंकज धीर धार्मिक शो ‘महाभारत’ में कर्ण के रोल के लिए मशहूर हैं.
बिग बॉस में दिखेगा महाभारत के कर्ण का बेटा, सलमान के साथ किया है काम
  • 3/7
लंबी कद-काठी और हैंडसम लुक वाले निकितिन धीर वैसे तो शादीशुदा हैं, बावजूद इसके उनकी TRP टीवी और फिल्मों की दुनिया में जबरदस्त है. उन्होंने टीवी के साथ-साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.

Advertisement
बिग बॉस में दिखेगा महाभारत के कर्ण का बेटा, सलमान के साथ किया है काम
  • 4/7
निकितिन ने 2008 में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘जोधा अकबर’ में नेगेटिव किरदार से बॉलीवुड में एंट्री की थी. फिल्म में उनकी एक्टिंग को क्रिटिक्स ने काफी सराहा था. इसके बाद तो जैसे उनकी झोली में विलेन के किरदारों की बाढ़ सी आ गई हो. उन्होंने कॉमेडी फिल्म रेडी, दबंग-2 और चेन्नई एक्सप्रेस में विलेन की भूमिका निभाई.
बिग बॉस में दिखेगा महाभारत के कर्ण का बेटा, सलमान के साथ किया है काम
  • 5/7
निकितिन को इंडस्ट्री में असली पहचान रोहित शेट्टी की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से मिली. फिल्म में उनके किरदार थंगाबाली को दर्शकों ने खूब पसंद किया. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी.
बिग बॉस में दिखेगा महाभारत के कर्ण का बेटा, सलमान के साथ किया है काम
  • 6/7
निकितिन धीर ने 'खतरों के खिलाड़ी सीजन-5' में हिस्सा लिया था. वह शो जीत तो नहीं पाए थे लेकिन फाइनल थ्री तक पहुंचने में कामयाब हुए थे. उन्होंने शो में सभी कंटेस्टेंट को कड़ी टक्कर दी थी. इसके अलावा निकितिन सीरियल 'नागार्जुन- एक योद्धा' में भी काम कर चुके हैं.
बिग बॉस में दिखेगा महाभारत के कर्ण का बेटा, सलमान के साथ किया है काम
  • 7/7
निकितिन ने साल 2014 में टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर से शादी की. दोनों की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत दिखती है. दोनों की लव स्टोरी भी काफी रोमांचक है. दरअसल, उन दिनों कृतिका पंकज धीर की निर्देशित डेब्यू फिल्म ‘माई फादर गॉड फादर’ की शूटिंग कर रही थीं. काम के सिलसिले में कृतिका अक्सर धीर हाउस जाया करती थीं. तभी उनकी निकितिन से मुलाकात हुई. धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़े और फिर शादी के सूत्र में बंध गए. 
Advertisement
Advertisement