निर्भया के दोषियों फांसी की सजा दी गई है. पूरे 8 साल निर्भया को इंसाफ मिला है. सबसे बड़ी बात ये रही है कि इन बलातकारियों को मौत दी गई है. मौत से बड़ी कोई और सजा नहीं होती. जिस प्रकार से निर्भया को इंसाफ मिला है, बॉलीवुड ने भी अपनी फिल्मों से कई बार इंसाफ की मशाल जलाई है. फिल्म में बलातकारियों को मौत के घाट उतारा गया है. चलिए ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जानते हैं-
दामिनी
सनी देओल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म दामिनी तो आज भी लोगों को अंदर तक झकझोर देती है. फिल्म में सनी देओल के डायलॉग तो हिट है ही उसके अलावा फिल्म की स्टोरीलाइन भी काफी पसंद की गई थी. फिल्म में जिस अंदाज में पीड़िता को इंसाफ दिलाया जाता है वो काबिले तारीफ है. फिल्म में सनी देओल के अलावा मीनाक्षी शेषाद्रि के काम की खूब तारीफ की गई.