इंडस्ट्री की जानी मानी डिजाइनर निशका लुल्ला और उनके मंगेतर ध्रूव इस्कॉन मंदिर में शादी के बंधन में बंधे.
यह शादी समारोह बहुत ही निजी तौर तरीके से संपन्न हुआ. इस मौके पर इस नई जोड़ी के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही
शामिल हुए.
29 साल की निशका की ध्रूव मेहरा से मुलाकात पिछले साल उनके एक दोस्त की शादी पर हुई.
इस खास मौके पर जानी मानी एक्ट्रेस-राजनेता हेमा मालिनी ने भी शिरकत की.
निशका अपनी मां नीता लुल्ला के साथ पोज देते हुए.
इस शादी समारोह की शुरुआत शानदार ब्रंच पार्टी से हुई.
इस शादी के बाकी इवेंट्स 11 और 12 जून को बैंकॉक के अनंनत्रा रिजॉर्ट में संपन्न होंगे.