नितिभा कौल बिग बॉस 10 में आने के बाद से ही चर्चा में हैं.
नितिभा ने हाल ही में रिएलिटी शो 'डेट टू रिमेम्बर' की शूटिंग मनु पंजाबी के साथ की है. अब वो थोड़ा रिलैक्स कर रही हैं.
नितिभा गोवा में छुट्टियां मना रही हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं.
नितिभा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो बिकिनी में नजर आ रही हैं.
इसके पहले भी उन्होंने बिकिनी की तस्वीरें शेयर की थीं.
नितिभा ने कुछ महीने पहले 'माइन एन योर्स वेडिंग शो' के साथ मॉडलिंग असाइनमेंट साइन कर अपना पहला फोटोशूट कराया है.
नितिभा दिल्ली की रहने वाली हैं और वो बिग बॉस में आने से पहले गूगल में जॉब कर रही थीं.
'बिग बॉस' में को कंटेस्टेंट मनवीर के साथ नितिभा के अफेयर की खबरें खूब चर्चा में रही थी.
Pictures- Instagram/nitibhakaul