scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

5000 रुपए लेकर भारत आई थीं नोरा, दिलबर से मिली पहचान

5000 रुपए लेकर भारत आई थीं नोरा, दिलबर से मिली पहचान
  • 1/7
नोरा फतेही पिछले कुछ सालों में तेजी से इंडस्ट्री में सफलता हासिल करने में कामयाब रही हैं. कनाडा की रहने वालीं नोरा फतेही ने फिल्म 'रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. साल 2014 में अपने बॉलीवुड करियर से शुरुआत करने वाली नोरा स्ट्रीट डांसर 3 डी में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों के साथ काम कर रही हैं.
5000 रुपए लेकर भारत आई थीं नोरा, दिलबर से मिली पहचान
  • 2/7
उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड में अपने स्ट्रगल के बारे में बात की थी. नोरा ने  कहा कि उनके लिए कनाडा छोड़ना आसान नहीं था. उन्होंने कहा कि अपना देश, अपने दोस्त छोड़कर भारत जैसे देश में आना, जहां मुझे कोई ना जानता हो, मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था लेकिन मैंने कुछ सालों में अपने लिए कुछ जगह बना ली है और मैं इससे संतुष्ट हूं.
5000 रुपए लेकर भारत आई थीं नोरा, दिलबर से मिली पहचान
  • 3/7
उन्होंने बताया था- मैं सिर्फ 5000 रुपए लेकर इंडिया आई थी. हालांकि, मैं जिस एजेंसी में काम करती थी, वहां से हर सप्ताह मुझे 3000 रुपए मिलते थे. इस राशि में डेली रुटीन मैनेज करना बहुत मुश्किल था. लेकिन मैंने सब कुछ स्मार्ट तरीके से मैनेज किया, ताकि हफ्ते के अंत में पैसा खत्म न हो. '
Advertisement
5000 रुपए लेकर भारत आई थीं नोरा, दिलबर से मिली पहचान
  • 4/7
नोरा फतेही ने कहा कि मैंने इंडस्ट्री में काफी काम किया था लेकिन उस समय तक मैं खास पॉपुलर नहीं थी लेकिन दिलबर सॉन्ग मेरे लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ था. नोरा ने बताया कि बॉलीवुड का फ्री स्टायल अंदाज उन्हें काफी भाता है और ये उनके लिए ये डांस करने का काफी नैचुरल तरीका है. यही कारण है कि वे अपने डांस मूव्स के सहारे इंडिया में काफी पॉपुलर हुई हैं. 
5000 रुपए लेकर भारत आई थीं नोरा, दिलबर से मिली पहचान
  • 5/7
गौरतलब है कि सुष्मिता सेन के सॉन्ग दिलबर के रीमेक में नोरा नजर आई थी और ये सॉन्ग काफी समय तक यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड कर रहा था. नोरा को इस गाने से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी और नोरा अपने डांस मूव्स के चलते बॉलीवुड की नई आइटम क्वीन बन गई थीं.
5000 रुपए लेकर भारत आई थीं नोरा, दिलबर से मिली पहचान
  • 6/7
जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते में आइटम नंबर, फिर सलमान खान के साथ फिल्म भारत और उसके बाद विकी कौशल के साथ गाना 'पछताओगे' के रिलीज होने के बाद नोरा अब स्ट्रीट डांसर 3डी में काम कर रही हैं. ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.  

5000 रुपए लेकर भारत आई थीं नोरा, दिलबर से मिली पहचान
  • 7/7
सोर्स इंस्टाग्राम
 
Advertisement
Advertisement