अमेरिकी गायिका नोरा जोन्स ने पहली बार भारत में प्रस्तुति दी.
दिवंगत सितार वादक पंडित रविशंकर की पुत्री और ग्रैमी पुरस्कार जीत चुकी नोरा ने ‘ए समर डे’ महोत्सव में अपना कार्यक्रम पेश किया.
इस कार्यक्रम में गायक और गीतकार सिद्धार्थ बसरुर ने भी शिरकत की.
उनके साथ ड्रम वादक जिवराज सिंह ने भी अपनी प्रस्तुति दी.
यह कार्यक्रम मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में आयोजित हुआ.
इसके बाद नोरा अब 6 मार्च को दिल्ली और 8 मार्च को बैंगलोर में कार्यक्रम पेश करेंगी.