बॉलीवुड सितारों के बीच मनमुटाव की बात आम होती है. लेकिन अकसर ये झगड़े निजी न रहकर सार्वजनिक हो जाते हैं. किंगफिशर मॉडल पूनम पांडे और अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ट्विटर पर ही आपस में भिड़ गए. चित्रांगदा ने ट्विटर पर पूनम पांडे का मजाक उड़ाते लिखा, 'आप पूनम पांडे से कैसे प्रतिस्पर्धा कर सकते है, जब वो कबड्डी मैच के लिए भी कपड़े उतारने को तैयार है.'
चित्रांगदा के इस ट्वीट से नाराज पूनम ने लिखा, 'कुछ लोग पब्लिसिटी पाने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर हैं. यह कितना हास्यास्पद है कि जो लोग आप के बारे में सबसे कम जानते हैं वे ही आप पर सबसे ज्यादा टिप्पणी करते हैं. शायद इसे ही जलन कहते हैं.'
महेश भट्ट की फिल्म 'मर्डर' में साथ दिखे थे इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत. लेकिन इसके बाद दोनों ही कलाकार के बीच मनमुटाव हो गया. इस झगड़े की शुरुआत इमरान हाशमी के उस बयान से हुई जिसमें उन्होंने कहा कि मल्लिका अच्छा चुंबन नहीं लेती हैं. इस पर मल्लिका ने जवाब दिया था कि वे इमरान हाशमी की जगह किसी सांप को किस करना पसंद करेंगी.
हाल के दिनों इमरान हाशमी ने एक और बयान दिया है. जिससे दोनों के बीच शांत हो चुकी लड़ाई एक बार जिंदा हो गई. इमरान ने कहा कि मल्लिका को फिर से सांप के साथ अभिनय करना चाहिए.
जब से करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन का रिश्ता टूटा. कपूर और बच्चन परिवार के रिश्तों में खटास आ गई. फिल्म 'हिरोइन' के लिए करीना कपूर का हामी भरना एश्वेर्या राय बच्चन को नहीं भाया.
बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां कभी अच्छी दोस्त नहीं हो सकती. कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के बीच मेकअप मैन को लेकर लड़ाई हो गई.
सहारा इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड समारोह के मौके पर सोनाक्षी सिन्हा ने पहली बार स्टेज परफॉर्मेंस दिया. इस मौके पर उन्होंने अपनी फिल्म 'दबंग' के हिट गाने 'मुन्नी बदनाम हुई...' पर डांस किया. ये बात मलाइका अरोड़ा को नहीं भाई.
शानदार अभिनय के अलावा साथी कलाकार के साथ मनमुटाव के कारण भी अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं बॉलीवुड अभिनेता. बिपाशा बसु और करीना कपूर की दुश्मनी बड़ी पुरानी है. फिल्म 'अजनबी' में एक कॉस्ट्यूम को लेकर शुरू हुई लड़ाई आज भी जारी है. इस लड़ाई में घी डालने का काम किया 'कॉफी विद करन' का वो एपिसोड जिसमें करीना कपूर ने कहा कि वे जॉन अब्राहम के साथ काम नहीं करना चाहेंगी क्योंकि उनका चेहरा भावहीन है. इस पर बिपाशा बसु ने कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि करीना कपूर के चेहरे पर कुछ ज्यादा ही भाव नजर आते हैं. सूत्रों की माने तो दोनों कलाकारों ने अब आपस में सुलह कर ली है. हालांकि बॉलीव़ुड में एक बार शुरू हुई लड़ाई कभी पूरी तरह से खत्म नहीं होती.
ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा के बीच की लड़ाई की शुरुआत राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह से हुई. अवार्ड के लिए मनोनीत किए जाने पर प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि मैं मनोनीत किए जाने पर बहुत खुश है क्योंकि इस सूची में जोधा-अकबर के लिए ऐश्वर्या राय और यू, मी और हम के लिए काजोल भी का नाम है. इस घटनाक्रम के बाद प्रियंका और ऐश्वर्या के बीच रिश्ते में खटास आ गई.
कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के बीच लड़ाई रणबीर कपूर को लेकर हुई.
एक समय अच्छे दोस्त माने जाने वाले करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा के रिश्तों में भी उस वक्त खटास आ गई है. जब प्रियंका ने 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर के किरदार का मजाक उड़ाया.
हालांकि मीडिया रिपोर्ट की माने तो दोनों एक बार फिर दोस्ती की राह पर लौट रहे हैं.
करीना कपूर और अमीषा पटेल के बीच कैटफाइट की शुरुआत 'कहो ना..प्यार है' के दौरान हुई.
दीपिका पादुकोण और करीना कपूर के बीच लड़ाई के लिए सैफ अली खान को कुछ हद तक जिम्मेदार माना जा सकता है. 'लव आजकल' की शूटिंग के दौरान करीना कपूर को लेकर सैफ अली खान के बयान से नाराज दीपिका ने करीना कपूर पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर दी जिसके बाद दोनों कलाकारों के बीच ठन गई.
रणबीर कपूर और सोनम कपूर के बीच ऑनस्क्रीन कैमेस्ट्री रियल लाइफ में भी जादू बिखेरने लगी. 2007 में सोनम और दीपिका, रणबीर का ध्यान अपनी ओर ओर खींचने के लिए आपस लड़ते रहे.
दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर की लड़ाई का दूसरा अध्याय तब आया जब दोनों अदाकारा ने इमरान खान के साथ काम किया.
सुषमिता सेन और ऐश्वर्या राय कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. लेकिन सुषमिता का मिस यूनिवर्स का खिताब जीतना ऐश्वर्या को खटक गया. दोनों आज भी आखें मिलाकर बात नहीं करते.
एक समय ऐसा था जब शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन की जिंदगी में अक्षय कुमार खास जगह रखते थे. अक्षय के साथ रिश्तों को लेकर दोनों अभिनेत्रियों के बीच मनमुटाव रहा.
फिल्म 'गजनी' के रिलीज होने से पहले आमिर खान और शाहरुख खान के बीच जुबानी जंग ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
हालांकि इस लड़ाई के बावजूद दोनों कलाकार एक प्रेस कांफ्रेंस में साथ दिखे.
एक लड़की को लेकर दो लड़कों के बीच लड़ाई. सलमान खान और विवेक ऑबराय इसका एक उदाहरण हैं. विवेक ऑबराय का वो विवादास्पद प्रेस कांफ्रेंस जिसमें उन्होंने सलमान पर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया था. इन दोनों कलाकारों के बीच लड़ाई आज भी जारी है. विवेक द्वारा माफी मांगने की कई कोशिशों के बावजूद सलमान खान का आज भी नाराज हैं.
जया बच्चन और रेखा के मनमुटाव की कहानी ऐसी है कि इस पर फिल्म भी बन चुकी है.
जया और रेखा एक समय काफी अच्छे मित्र थे. पर अमिताभ बच्चन के साथ रेखा की
बढ़ती नजदीकियों की खबरों ने जया बच्चन और रेखा को एक-दूसरे से दूर कर
दिया.