scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पति रितेश नहीं हितेश के नाम का राखी ने बनवाया टैटू, सवाल उठने पर दी सफाई

पति रितेश नहीं हितेश के नाम का राखी ने बनवाया टैटू, सवाल उठने पर दी सफाई
  • 1/7
राखी सावंत भले ही सोशल मीडिया पर कितना भी ट्रोल हों या फिर विवादों में फंसे लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियो शेयर करने में कभी पीछे नहीं हटती हैं. एक बार फिर उनकी एक फोटो पर सवाल उठने लगे हैं.
पति रितेश नहीं हितेश के नाम का राखी ने बनवाया टैटू, सवाल उठने पर दी सफाई
  • 2/7
राखी सावंत अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही अपनी शादी का ऐलान किया था और पति नाम रितेश बताया था. इसके बाद उन्होंने पति के नाम का टैटू बनवाने के बारे में भी बताया था.
पति रितेश नहीं हितेश के नाम का राखी ने बनवाया टैटू, सवाल उठने पर दी सफाई
  • 3/7
अब राखी की एक फोटो सामने आई है. उनकी पीठ पर पति के नाम का टैटू तो है लेकिन उसमें पति रितेश के बजाए हितेश का नाम लिखा हुआ है. अब ये हितेश कौन है?
Advertisement
पति रितेश नहीं हितेश के नाम का राखी ने बनवाया टैटू, सवाल उठने पर दी सफाई
  • 4/7
ऐसे में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल ने राखी से कांटेक्ट किया और उनसे इसके पीछे का राज पूछा. राखी ने कहा, 'अरे वो रितेश ही लिखा है. आधा R मेरी  छुप गया है. तो देखने में लग रहा है कि ये H लिखा हुआ है.'
पति रितेश नहीं हितेश के नाम का राखी ने बनवाया टैटू, सवाल उठने पर दी सफाई
  • 5/7
बता दें कि कुछ दिनों पहले राखी सावंत ने अपनी शादी की इनसाइड फोटोज शेयर की थीं. इन फोटो में से एक में आप उनके पति रितेश को भी देख सकते थे. लेकिन चेहरा नहीं सिर्फ हाथ. दोनों अपनी शादी की अंगूठियां दिखा रहे थे. बाद में ये  फोटो राखी सावंत ने डिलीट कर दी.


पति रितेश नहीं हितेश के नाम का राखी ने बनवाया टैटू, सवाल उठने पर दी सफाई
  • 6/7
इसके अलावा राखी ने कई और फोटोज शेयर कीं, जिनमें सिर्फ वे ही नजर आ रही हैं. एक और फोटो है, जिसमें उन्होंने रितेश का हाथ पकड़ा है. लेकिन किसी भी फोटो में रितेश का चेहरा देखने को नहीं मिला था.



पति रितेश नहीं हितेश के नाम का राखी ने बनवाया टैटू, सवाल उठने पर दी सफाई
  • 7/7
राखी की फोटोज को देखें तो लगता है उन्होंने तीन तरह से शादी की है. राखी और रितेश ने हिन्दू रीति-रिवाज, क्रिश्चियन रीति-रिवाज और कोर्ट मैरिज की है.
Advertisement
Advertisement