राखी सावंत ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों को चुनौती दी है कि वह उनसे बेहतर आइटम गर्ल बनकर दिखाएं.
कैटरीना हो, मल्लिका या करीना राखी के सामने किसी की नहीं चलेगी. ये है राखी सावंत का दावा.
अपने नए आइटम गाने के दम पर राखी कहती है कि उनके जैसी आइटम गर्ल कोई नहीं.
राखी ने कैमरे के सामने ठुमके भी लगाकर दिखाए.
राखी इससे पहले भी कई बार बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर आइटम सॉन्ग को लेकर बोलती रहीं हैं.
राखी ने आजतक के साथ बातचीत में कहा कि वह लोगों का दिल बहला भी सकती हैं और धडका भी सकती हैं.
राखी ने कहा कि कैटरीना हो या करीना मेरे डांस के आगे सब फीके हैं.
राखी के अनुसार बॉलीवुड की असली छमकछल्लों वही हैं.
राखी ने कहा कि करीना कपूर को छमकछल्लों आइटम सॉन्ग नहीं करना चाहिए.
राखी अब एक फिल्म में रसमलाई नाम का आइटम सॉन्ग कर रही हैं.
राखी सावंत का कहना है कि वही असली आइटम गर्ल है.