गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज ने वी मैगजीन के लिए न्यूड पोज दिए हैं. हां, इतना जरूर है कि उन्होंने अपने तन को ढंकने के लिए बॉक्सिंग ग्लोव्स का सुंदर इस्तेमाल किया है.
जेनिफर लोपेज ने कातिलाना अदा में पोज देकर अपने चाहने वालों का फिर से दिल जीत लिया है.
एक तस्वीर में जेनिफर लोपेज ने ऊपर के हिस्से को तंग टी-शर्ट से ढंका है. उनकी मांसल टांगें भी उत्तेजना पैदा करती नजर आ रही हैं.
कुल मिलाकर जेनिफर लोपेज ने इस फोटो शूट से एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
कैमरे के आगे उन्होंने एक मंजे हुए बॉक्सर की तरह पोज दिया है. यह अलग बात है कि सिल्की जैकेट पहनने के बावजूद वे अपने अंतर्वस्त्र दिखाना नहीं भूलीं.
वी मैगजीन के लिए दिए गए फोटो में लोपेज ने सफेद स्पोर्ट्स ग्लोव्स से अपने तन को ढंका है.
काले सिल्की जैकेट में लोपेज बेहद सेक्सी नजर आ रही हैं.
जेनिफर लोपेज ने वी मैग्जीन के लिए सेक्सी पोज देकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं.