हीट मैगजीन के लिए ग्लैमर मॉडल डैनियल मेसन ने न्यूड पोज दिया है. इस मैगजीन में वे कॉस्मेटिक के जरिए कायाकल्प किए गए अपने फिगर को दिखा रही हैं. डैनियल ने खुलासा किया है कि उनके मंगेतर ने उनके स्तनों को उन्नत करने के लिए खर्च चुकाया है और उन्हें डिलिवरी के बाद के डिप्रेशन से बाहर निकालने में मदद की है.
डैनियल और उनके होने वाले पति टोनी जाइल्स ने उनकी सर्जरी पर 10,000 पाउंड खर्च किए हैं.
सर्जरी के बाद उनकी निखरी काया को लेकर डैनियल बहुत रोमांचित हैं और वह चाहती हैं उनकी इस काया को हर कोई देखे.
डैनियल मेसन ने बताया कि इतनी एक्सर्साइज के बावजूद मेरा पेट पहले की तरह फ्लैट नहीं हो पाया.
मैगजीन से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब मैं प्रेग्नेंट थी तब मेरा साइज 14 और फिर 13 था लेकिन बच्चे के जन्म के बाद मैंने अपना साइज एक्सर्साइज की मदद से 12 और फिर 10 तक कर लिया.