scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस फिल्म के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं नुसरत, निगेटिव रोल्स से चमकी किस्मत

इस फिल्म के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं नुसरत, निगेटिव रोल्स से चमकी किस्मत
  • 1/7
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जा रहा है. 2019 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया. जय मम्मी दी भले ही बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली लेकिन फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया. आने वाले वक्त में नुसरत छलांग और हुड़दंग जैसी फिल्मों में काम करती नजर आएंगी. नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म जय संतोषी मां से की थी.
इस फिल्म के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं नुसरत, निगेटिव रोल्स से चमकी किस्मत
  • 2/7
जय संतोषी मां साल 2006 में रिलीज हुई थी और इसके बाद साल 2009 तक उनकी कोई फिल्म नहीं आई. 2009 में नुसरत फिल्म कल किसने देखा में नजर आईं. इसके बाद साल 2010 में आई उनकी फिल्म ताज महल. हालांकि नुसरत को बड़ा ब्रेक मिला फिल्म लव सेक्स और धोखा में. ये फिल्म भी नुसरत को ऐसे मिली कि जिसे फाइनल किया गया था उस लड़की ने काम करने से मना कर दिया. आखिरी वक्त था और शूट को 10 दिन बचे थे. ऑडीशन टेप दोबारा देखे गए और किस्मत से नुसरत को चुन लिया गया.
इस फिल्म के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं नुसरत, निगेटिव रोल्स से चमकी किस्मत
  • 3/7
हालांकि ऐसा नहीं है कि लव सेक्स और धोखा फिल्म के बाद नुसरत की किस्मत चमक उठी. वह जब फिल्म प्यार का पंचनामा में नजर आईं तो उनका काम खूब पसंद किया गया. लेकिन आकाश वाणी वो फिल्म थी जिसके लिए नुसरत ने खूब मेहनत की थी. बावजूद इसके वो फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई. नुसरत दिल्ली वापस आईं तो उनके दोस्तों के परिवार ने कहा कि चलो फिल्म देखने चलते हैं.
Advertisement
इस फिल्म के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं नुसरत, निगेटिव रोल्स से चमकी किस्मत
  • 4/7
सभी साथ में नुसरत की फिल्म आकाशवाणी देखने पहुंचे तो थिएटर में ज्यादा लोग नहीं थे. दिल्ली के एक ही थिएटर में वो फिल्म लगी थी और नुसरत को किसी ने नहीं पहचाना. जहां  वो बैठी थीं उनके पीछे कुछ लड़के बैठे थे जो फिल्म में नुसरत के हर एक सीन का मजाक उड़ा रहे थे. ये सब पूरी फिल्म के दौरान चलता रहा जिसने नुसरत को बुरी तरह तोड़ दिया.
इस फिल्म के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं नुसरत, निगेटिव रोल्स से चमकी किस्मत
  • 5/7
नुसरत के साथ बैठे उनके दोस्तों के पेरेंट्स उन्हें समझाते रहे कि शांत रहें. इस घटना के बाद नुसरत बुरी तरह डिप्रेशन में चली गई थीं. कई हफ्तों तक वह इस ट्रौमा में रहीं लेकिन इससे उन्हें खुद ही गुजरना था.
इस फिल्म के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं नुसरत, निगेटिव रोल्स से चमकी किस्मत
  • 6/7
नुसरत ने बताया कि उनके माता-पिता जानते थे कि वो डिप्रेशन में हैं और उन्हें समझाया करते थे. लेकिन ये कुछ ऐसा था जिससे उन्हें खुद ही बाहर आना था. नुसरत काम करती रहीं और उन्हें उन्हीं किरदारों ने जीत दिलाई जिन्हें शुरू में निगेटिव कहा गया.
इस फिल्म के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं नुसरत, निगेटिव रोल्स से चमकी किस्मत
  • 7/7
प्यार का पंचनामा के बाद प्यार का पंचनामा 2 आई और फिर सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी नुसरत की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बंपर हिट साबित हुईं.

(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement