तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बांग्ला सिनेमा की एक्ट्रेस नुसरत जहां 19 जून को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मना रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पति निखिल जैन को वेडिंग एनिवर्सरी विश भी की है.
नुसरत ने पति को एनिवर्सरी विश करते हुए लिखा- तुम मेरे आज हो, कल भी.
मैं हमेशा तुमसे तहे दिल से प्यार करती रहूंगी क्योंकि रियल स्टोरीज की
एंडिंग नहीं होती है. हैप्पी एनिवर्सरी लव.
इसी के साथ नुसरत ने
निखिल संग एक खूबसूरत फोटो भी शेयर की है. फोटो में दोनों रोमांटिक
पोज देते नजर आ रहे हैं. साथ में दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त है.
मालूम
हो कि नुसरत की शादी 19 जून 2019 को टर्की के बोडरम सिटी में निखिल जैन
संग शादी हुई थी. नुसरत की शादी खूब चर्चा में रही थी. उनकी शादी के फोटोज
और वीडियोज काफी वायरल हुए थे.
नुसरत और निखिल ने लंबे समय तक
एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी. निखिल की बात करें तो वे पेशे से
एंटरप्रेन्योर हैं और टेक्सटाइल बिजनेस चलाते हैं.
वहीं नुसरत जहां
फेमस एक्ट्रेस हैं. नुसरत अक्सर चर्चा में रहती हैं. कुछ
समय पहले जब अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल में तबाही मचाई थी तो नुसरत
जहां भी अपने चुनाव क्षेत्र में जायजा लेने पहुंची थीं. उनकी तस्वीरें काफी
वायरल हुई थीं.
फोटो- नुसरत जहां इंस्टाग्राम