scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Oscar: मंगेतर का हाथ थामे पहुंचे जोकर स्टार, दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

Oscar: मंगेतर का हाथ थामे पहुंचे जोकर स्टार, दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
  • 1/8
जोकर स्टार वॉकीन फिनिक्स ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 में अपनी मंगेतर रूनी मारा के साथ पहुंचे. इवेंट में इस कपल ने रेड कारपेट पर अपने स्टाइल से जलवा तो बिखेरा ही, साथ ही उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री ने भी लोगों का ध्यान खींचा.

Oscar: मंगेतर का हाथ थामे पहुंचे जोकर स्टार, दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
  • 2/8
ब्लैक टक्सीडो में वॉकीन फिनिक्स हैंडसम लगे. वहीं उनकी मंगेतर रूनी मारा ब्लैक कलर के लेस गाउन में स्टनिंग नजर आईं. रेड कारपेट पर रूनी काफी ग्लैमरस लगीं.
Oscar: मंगेतर का हाथ थामे पहुंचे जोकर स्टार, दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
  • 3/8
रूनी और वॉकीन ने रेड कारपेट पर एक-दूसरे का हाथ थामे हुए एंट्री की. दोनों साथ में रॉयल कपल लगे. रूनी और वॉकीन की ये बॉन्डिंग रिलेशनशिप गोल्स सेट करती है.
Advertisement
Oscar: मंगेतर का हाथ थामे पहुंचे जोकर स्टार, दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
  • 4/8
वॉकीन और रूनी ने रेड कारपेट पर साथ में फोटोशूट कराया. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
Oscar: मंगेतर का हाथ थामे पहुंचे जोकर स्टार, दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
  • 5/8
सोशल मीडिया पर रूनी और वॉकीन की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फैंस उन्हें रॉयल कपल का टैग दे रहे हैं.
Oscar: मंगेतर का हाथ थामे पहुंचे जोकर स्टार, दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
  • 6/8
बता दें, वॉकीन और रूनी ने इसी साल सगाई की है. दोनों पिछले 3 सालों से डेट कर रहे हैं. ऑस्कर के रेड कारपेट पर दोनों ने अलग-अलग भी पोज दिए.

Oscar: मंगेतर का हाथ थामे पहुंचे जोकर स्टार, दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
  • 7/8
इसके बाद कपल ने पैपराजी को साथ में फोटो पोज दिए. इस दौरान दोनों काफी एक्साइटेड और खुश नजर आए. दोनों की साथ में बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली.
Oscar: मंगेतर का हाथ थामे पहुंचे जोकर स्टार, दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
  • 8/8
बता दें, वॉकीन की फिल्म जोकर को ऑस्कर अवॉर्ड्स में 11 कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है. मूवी जोकर के लिए वॉकीन बेस्ट मेल एक्टर की कैटिगरी में नॉमिनेटेड है.



PHOTOS: INSTAGRAM FANCLUB
Advertisement
Advertisement