श्रीदेवी चाहे ऑन स्क्रीन पर कम नजर आ रही हैं लेकिन इवेंट्स और शोज में उनकी हाजरी मीडिया में छाई रहती है. बाकी यंग एक्ट्रेस की ब्रीगेड के
चलते ऐसा नहीं है कि श्रीदेवी का चार्म कम हुआ है, आज भी श्रीदेवी अपने शानदार स्टाइल स्टेटमेंट के लिए इवेंट्स में छाई रहती हैं. हाल ही में एक अवॉर्ड शो के दौरान
श्रीदेवी किसी डिज्नी प्रिंसेस से कम नजर नहीं आईं.
हीरू गोल्डन फिल्म अवॉर्ड्स 2016 में श्रीदेवी रॉयल ब्लू ड्रेस में कमाल की नजर आईं. सेंटर पार्टीशन बन हेयरस्टाइल भी उन पर खूब
फबा.
अवॉर्ड समारोह में करिश्मा कपूर डिजाइनर गौरव गुप्ता की ड्रेस में शानदार दिखीं.
अपनी एक और आउटिंग पर ब्लैक आउटफिट में करिश्मा कपूर का जवाब नहीं.
अवॉर्ड नाइट पर माधुरी दीक्षित की ड्रेस ने फैशन लवर्स को निराश किया. हैवी ड्रेस के साथ हैवी ज्वैलरी कुछ जमी नहीं.
माधुरी दीक्षित के इस आउटफिट ने भी निराश किया. लगता है माधुरी अपने स्टाइल स्टेटमेंट को गंभीरता से नहीं ले रहीं.