scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुशांत को यादकर रो पड़ीं उनकी ऑनस्क्रीन मां, कहा- सब मिला, फिर सुसाइड क्यों

सुशांत को यादकर रो पड़ीं उनकी ऑनस्क्रीन मां, कहा- सब मिला, फिर सुसाइड क्यों
  • 1/8
सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पवित्र रिश्ता सीरियल की स्टारकास्ट सदमे में है. शो में सुशांत की मां के रोल में दिखीं एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी उनके सुसाइड के बारे में जानकर टूट गई हैं. मुंबई तक से बातचीत में उषा सुशांत को याद करते हुए रो पड़ीं.

सुशांत को यादकर रो पड़ीं उनकी ऑनस्क्रीन मां, कहा- सब मिला, फिर सुसाइड क्यों
  • 2/8
उषा को अभी तक सुशांत के जाने पर भरोसा नहीं बताया हो रहा है. उषा ने बताया कि उन्हें हेयरड्रेसर ने सुशांत के सुसाइड के बारे में बताया. पहले तो उषा ने इस खबर पर यकीन ही नहीं किया. सच पता चलने पर वे कांप गई थीं.
सुशांत को यादकर रो पड़ीं उनकी ऑनस्क्रीन मां, कहा- सब मिला, फिर सुसाइड क्यों
  • 3/8
उषा ने कहा- समझ ही नहीं आया, सुशांत जो चाहता था वो सब उसे मिला. अच्छी फिल्में मिली, घर मिला. पवित्र रिश्ता के समय सुशांत ने बताया था कि वे 2 करोड़ का घर लेने वाला है. सुशांत ये भी बताता था कि कौन सी गाड़ी ले रहा है.
Advertisement
सुशांत को यादकर रो पड़ीं उनकी ऑनस्क्रीन मां, कहा- सब मिला, फिर सुसाइड क्यों
  • 4/8
सब मिलने के बाद ये बच्चे को क्या हुआ मुझे समझ नहीं आ रहा. क्यों उसे सुसाइड करना पड़ा. जिनके पास काम ना हो वो बात अलग है. लेकिन सुशांत को सब कुछ मिला.
सुशांत को यादकर रो पड़ीं उनकी ऑनस्क्रीन मां, कहा- सब मिला, फिर सुसाइड क्यों
  • 5/8
इंडस्ट्री में किसी को भी 365 दिन काम नहीं मिलता. मैं अपने बेटे को भी यही समझाती हूं, कभी काम नहीं मिला ये सोचकर डिप्रेशन में मत जाना. जितना आपके नसीब में है और समय से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता.

सुशांत को यादकर रो पड़ीं उनकी ऑनस्क्रीन मां, कहा- सब मिला, फिर सुसाइड क्यों
  • 6/8
सुशांत के साथ कोई बड़ा आदमी भी नहीं था. उस समय सुशांत के साथ पिता या बहन होनी चाहिए थीं. ये बच्चे को क्या हो गया मुझे समझ नहीं आता. पैसों की कमी हो उसे, ऐसा नहीं हो सकता.
सुशांत को यादकर रो पड़ीं उनकी ऑनस्क्रीन मां, कहा- सब मिला, फिर सुसाइड क्यों
  • 7/8
उषा ने ये भी बताया कि सुशांत का डायरेक्शन में भी इंटरेस्ट था. सुशांत कहते थे कि डायरेक्शन सीखने के लिए विदेश जाएंगे. सुशांत सेट पर किताबें पढ़ते थे. उषा ने कहा कि सुशांत के साथ ऐसा क्या हुआ, ये सिर्फ भगवान और सुशांत ही जानते होंगे.

सुशांत को यादकर रो पड़ीं उनकी ऑनस्क्रीन मां, कहा- सब मिला, फिर सुसाइड क्यों
  • 8/8
उषा ने कहा- सुशांत को इतना ज्यादा संघर्ष भी नहीं करना पड़ा था. उसके बेचारे पिता का क्या होगा. वो कैसे इसका सामना करेगा. मुझे बुरा लगता है ये सोचकर कि जहां बेटे को पिता का क्रियाक्रम करना होता है. लेकिन अब पिता बेटे का करेंगे. ये बात करते हुए उषा भावुक हो जाती हैं.  

Advertisement
Advertisement