प्रियंका चोपड़ा का पहला इंटरनेशनल टीवी शो 'क्वांटिको' सितम्बर से ऑन एयर हो जाएगा. दुनिया भर में प्रियंका के अनगिनत फैन्स को इस शो का बेसब्री से इन्तजार है. प्रियंका इसी
शो की शूटिंग में अमेरिका में बिजी हैं. अपने इस एक्शन पैक्ड थ्रिलर शो के सेट की तस्वीरें प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं...
एबीसी का यह चर्चित शो 27 सितम्बर से अमेरिका में ब्रॉडकास्ट किया जाएगा.
प्रियंका इसमें एलेक्स पैरिश नाम की एफबीआई एजेंट का रोल कर रही हैं, जिसका बीता कल काफी मिस्टीरियस रहा है.
प्रियंका बताती हैं कि 'क्वांटिको' उनका पहला इंटरनेशनल टीवी शो है और इसे लेकर वो न सिर्फ उत्साहित हैं बल्कि खुद पर गर्व भी महसूस करती हैं.
इस शो में प्रियंका के साथ जेक मैकलॉगलिन, टेट एलिंगटन और ग्राहम रॉजर्स जैसे अमेरिकन टीवी स्टार्स भी हैं, जो प्रियंका की ही तरह एफबीआई रिक्रूट्स का रोल कर रहे हैं.
शो में इन सभी रिक्रूट्स के पास्ट से जुड़े सीक्रेट्स और 'क्वांटिको' के वर्जिनिया बेस में ट्रेनिंग के दौरान के एडवेंचर और एक्सपीरियंस दिखाए जाएंगे.
इस शो की शूटिंग न्यूयॉर्क, लॉस एंजिलेस और मोंट्रियल जैसे अमेरिका और कनाडा की कई लोकेशंस में हुई है.
जब प्रियंका से उनके रोल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि इसे आप 'जेसन बॉर्न' को एक फीमेल रूप में इमैजिन कर सकते हैं.
इस सीरीज के राइटर और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जोश सैफ्रन हैं.
'क्वांटिको' पहला ऐसा अमेरिकन शो है जिसमें एक भारतीय लीड रोल में साइन किया गया है.
हालांकि प्रियंका खुद मानती हैं कि टीवी के लिए शूट करना बहुत थकान वाला काम है. लेकिन दर्शक बहुत बेसब्री से इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं.