Oscar में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा वाइट गाउन में नजर आईं. कई लोगों ने उनके ड्रेस को बहुत पसंद किया, तो कुछ ने सोशल मीडिया पर उनका मजाक बना दिया.
AIB ने प्रियंका के ड्रेस की तुलना काजू कतली से कर दी. AIB ने फेसबुक पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, हॉलीवुड में भले ही आप धमाल मचा रहे हों लेकिन काजू कतली को भूल नहीं सकते. यह अच्छा है कि हम अपनी जड़ों को अभी तक नहीं भूले हैं.
एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा, जानता हूं कि गोइंग ग्रीन प्रचलन में है, लेकिन पूरा सोलर पैनल पहन लेना कुछ ज्यादा ही हो गया.
एक व्यक्ति को तो प्रियंका की तस्वीरे फोटोशॉपड ही लग गई.
गौरव नाम के व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा कि प्रियंका की तस्वीर मुझे बाथरुम टाइल्स की याद दिला रही है.