scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Oscar 2020: रेड कारपेट पर सेलेब्स दिखे अनोखे लुक में, वायरल हुईं तस्वीरें

Oscar 2020: रेड कारपेट पर सेलेब्स दिखे अनोखे लुक में, वायरल हुईं तस्वीरें
  • 1/10
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 की शानदार शुरुआत के साथ एक ऐतिहासिक अंत देखने को मिला. 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में हॉलीवुड के कई बड़े-छोटे, नए पुराने स्टार्स के साथ अलग-अलग देशों की इंडस्ट्री के सितारे शामिल हुए. ये शाम देखने लायक थी. जहां कई सितारों ने अवॉर्ड्स जीते तो वहीं कई ने अपने लुक्स से सभी के होश उड़ा दिए.

ऐसे में बहुत से सितारे ऐसे भी थे, जिनके ऑउटफिट और ड्रेस किसी को पसंद नहीं आए. Oscar 2020 में जहां हॉलीवुड स्टार्स जैसे स्कारलेट जोहानसन, लिओनार्डो डी कैप्रिओ, ब्रैड पिट, नेटली पोर्टमैन संग अन्य की तारीफ हुई वहीं कई के लुक्स अजीब थे.
Oscar 2020: रेड कारपेट पर सेलेब्स दिखे अनोखे लुक में, वायरल हुईं तस्वीरें
  • 2/10
सोशल मीडिया स्टार और किम कारदर्शियां के भाई की एक्स Blac Chyna ऑस्कर 2020 के रेड कारपेट पर अजीब लुक में उतरीं. उन्होंने डोना मातोशी का ब्लैक कलर का वेलवेट गाउन पहना था, जिसपर डार्क ब्लू कलर के फ्रिंज थे. उनका हेयरस्टाइल और मेकअप काफी अजीब था.

Oscar 2020: रेड कारपेट पर सेलेब्स दिखे अनोखे लुक में, वायरल हुईं तस्वीरें
  • 3/10
हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन विग की ड्रेस फैंस को पसंद नहीं आई. उनकी ड्रेस का डबल रफल अजीब था.

Advertisement
Oscar 2020: रेड कारपेट पर सेलेब्स दिखे अनोखे लुक में, वायरल हुईं तस्वीरें
  • 4/10
सिल्बी स्कोल्स की सिल्वर ड्रेस एल्युमीनियम फॉयल जैसी नजर आईं. फैंस ने इसकी भी काफी निंदा की.

Oscar 2020: रेड कारपेट पर सेलेब्स दिखे अनोखे लुक में, वायरल हुईं तस्वीरें
  • 5/10
सिंगर ऑरोरा का लुक साधारण लेकिन अजीब था. जहां उनकी ड्रेस किसी सामुराई जैसी थी वहीं उनका हेड पीेछे काफी अजीब था.

Oscar 2020: रेड कारपेट पर सेलेब्स दिखे अनोखे लुक में, वायरल हुईं तस्वीरें
  • 6/10
डायरेक्टर ग्रेट गर्विग की ग्रीन ड्रेस बिल्कुल साधारण थी और फैंस को पसंद नहीं आई.

Oscar 2020: रेड कारपेट पर सेलेब्स दिखे अनोखे लुक में, वायरल हुईं तस्वीरें
  • 7/10
वंडर वुमन गेल गैडोट के लुक को लेकर भी लोगों को कोई उत्साह नहीं था. उन्होंने लेस वाली फ्लोरल ड्रेस पहनी थी, जिसका ट्विटर पर मजाक उड़ाया गया.

Oscar 2020: रेड कारपेट पर सेलेब्स दिखे अनोखे लुक में, वायरल हुईं तस्वीरें
  • 8/10
सिंगर बिली एलिश के शनेल सूट को भी लोगों ने पसंद नहीं किया. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि सब लोग ग्लैमरस अवतार में आए हैं और बिली के स्टाइलिस्ट एकदम बेकार है क्योंकि वो ऐसी बनकर आई हैं.

Oscar 2020: रेड कारपेट पर सेलेब्स दिखे अनोखे लुक में, वायरल हुईं तस्वीरें
  • 9/10
वहीं सेलिब्रिटी बिली पॉटर की ड्रेस को लेकर लोगों थोड़े कंफ्यूज लगे. जहां कई उनके इस अवतार के फैन हो गए तो वहीं कई को ये ड्रेस बिल्कुल पसंद नहीं आई.

Advertisement
Oscar 2020: रेड कारपेट पर सेलेब्स दिखे अनोखे लुक में, वायरल हुईं तस्वीरें
  • 10/10
वहीं एक्ट्रेस पेनेलोपी क्रूज की ड्रेस लोगों को कम ग्लैमरस लगी. उनका लुक काफी सिंपल था.
Advertisement
Advertisement