26 फरवरी को हॉलीवुड के सबसे बड़े पुरस्कार ऑस्कर की घोषणा हो जाएगी. इस बार के 84वें ऑस्कर अवार्ड में जॉर्ज क्लूनी और ब्रैड पिट जैसे सितारों में बीच कड़ा मुकाबला है. ब्रैड पिट को फिल्म मनी बॉल के लिए नामंकित किया गया है.
डेमियन बीचिर को फिल्म 'अ बेटर लाइफ़' के लिए मनोनीत किया गया है.
'टिंकर टेलर सोलजर स्पाई' फिल्म के लिए गैरी ओल्डमैन भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की रेस में शामिल हैं.
जॉर्ज क्लूनी फिल्म 'द डिसेन्डेंट्स' के लिए ऑस्कर की रेस में शामिल हैं.
ज़्यां डूज्यारडिन को फिल्म 'द आर्टिस्ट' के लिए नोमिनेट किया गया है.