26 फरवरी को हॉलीवुड के सबसे बड़े पुरस्कार ऑस्कर की घोषणा हो जाएगी. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की दौड़ में वुडी ऐलन (मिडनाइट इन पेरिस) भी शामिल हैं.
टेरेंस मैलिक को फिल्म 'द ट्री ऑफ़ लाइफ़' के लिए नोमिनेट किया गया है.
'डिसेन्डेंट्स' के बेहतरीन निर्देशन के लिए अलेक्ज़ेंडर पेन भी ऑस्कर की रेस में शामिल हैं.
मार्टिन स्कोरसेज़ी को फिल्म 'ह्यूगो' के लिए नामंकित किया गया है.
माइकल हजानाविकियस को फिल्म 'द आर्टिस्ट' के लिए नोमिनेट किया गया है.