scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

वो फिल्में, जिनका चला ऑस्कर में जादू

वो फिल्में, जिनका चला ऑस्कर में जादू
  • 1/13
जानें ऑस्कर अवॉर्ड्स के बारे में...
फिल्म की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर अवॉर्ड्स को एकेडमी अवॉर्ड्स के नाम से भी जाना जाता है. हर साल फिल्म जगत में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को इस अमेरिकन अवॉर्ड से नवाजा जाता है. पहला ऑस्कर अवॉर्ड 1929 में दिया गया था. ये अवॉर्ड समारोह हॉलीवुड रुजवेल्ट होटल में आयोजित हुआ था. तब सिर्फ 270 लोगों ने होटल में बैठकर ये समारोह देखा था. लेकिन पहली बार टीवी पर इस अवॉर्ड समारोह को 1953 में दिखाया गया. लेकिन वर्तमान में इसका प्रसारण करीब 200 देशों में लाइव होता है. एंटरटेनमेंट की दुनिया में ये सबसे पुराना अवॉर्ड है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स, एमी अवॉर्ड्स, ग्रेमी अवॉर्ड्स जैसे नामी पुरस्कार ऑस्कर के बाद ही शुरू हुए.
वो फिल्में, जिनका चला ऑस्कर में जादू
  • 2/13
ग्रैविटी
लॉस एंजलिस के डॉब्ली थिएटर में 2 मार्च, 2014 को हुए भव्य ऑस्कर्स पुरस्कार समारोह में अंतरिक्ष की गहराइयों को तलाशती फिल्म 'ग्रैविटी' पुरस्कारों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर रहीं. इस फिल्म ने कुल 7 अवॉर्ड पर कब्जा जमाया. ग्रैविटी के लिए अल्फोंजो क्यूरोन को बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड मिला. इसके अलावा इसे साउंड, बेस्ट विजुअल इफेक्ट, सिनेमेटोग्राफी, साउंड एडिटिंग, ऑरिजनल स्कोर, फिल्म एडिटिंग केटेगरी में भी अवार्ड मिले. अल्फोंसो कुआरॉन निर्देशित 'ग्रैविटी' में सैंड्रा बुलॉक और जॉर्ज क्लूनी ने अंतरिक्षयात्रियों की भूमिका निभाई है. फिल्म एक शटल चालक दल के तीन सदस्यों की कहानी है जो हबल दूरबीन की मरम्मत करने के लिए विमान के बाहर आते हैं और वहां उन्हें अंतरिक्ष के मलबे का सामना करना पड़ता है.
वो फिल्में, जिनका चला ऑस्कर में जादू
  • 3/13
'12 ईयर्स ए स्लेव'
'12 ईयर्स ए स्लेव' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया. इसी फिल्म के लिए अभिनेत्री लुपिटा न्योंगो को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री चुना गया. फिल्म में न्योंगो ने 'पैट्से' नामक गुलाम की भूमिका निभाई है. वह फिल्म में अपने मालिक के लिए अमानवीय यौन शोषण की वस्तु बन जाती है. इस ब्रितानी फिल्म के निर्देशक स्टीव मैक्क्वीन ने ये पुरस्कार उन लोगों को समर्पित किया जिन्होने गुलामी की प्रथा को सहा है. उन्होंने कहा, 'सभी को हक है ना सिर्फ जिंदा रहने का बल्कि जिंदगी जीने का.' ये एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है. सोलोमन नोथरुप के 1853 में लिखे संस्मरण पर आधारित इस फिल्म को अमेरिकी इतिहास के सबसे काले अध्यायों में एक अध्याय का ईमानदारी से चित्रण करने के लिए सराहा गया है. न्यूयॉर्क में जन्मे अफ्रीकन अमेरिकन शख्स का 1841 में अपरहण करके उसे गुलाम बनाकर बेच दिया जाता है. वह 12 साल तक लुइसियाना में वृक्षारोपण का काम करता है.
Advertisement
वो फिल्में, जिनका चला ऑस्कर में जादू
  • 4/13
20 फीट स्टारडम
इस फिल्म को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर का अवॉर्ड मिला. 20 फीट स्टारडम कुछ सच्चाइयों को बयां करती है. इसमें बैकअप सिंगर्स की असल जिंदगी को दिखाया गया है.
वो फिल्में, जिनका चला ऑस्कर में जादू
  • 5/13
ब्लू जैसमीन
44 वर्षीय आस्ट्रेलियाई अभिनेत्री केट ब्लेनचेट ने वूडी ऐलेन की ‘ब्ल्यू जैसमीन’ में परेशानियों से घिरी महिला के किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री अवॉर्ड मिला. इसमें मैनहेटन की एक नामी और रईस लेडी गरीब में फंस जाती है. वह घर से भी बेघर होती है.
वो फिल्में, जिनका चला ऑस्कर में जादू
  • 6/13
डलास बायर्स क्लब
सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार की श्रेणी में जेरेड लेटो ने ट्राफी जीती. लेटो को यह पुरस्कार ज्यां मार्क वेली की फिल्म ‘डलास बायर्स क्लब’ में एचआईवी प्रभावित ट्रांसजेंडर की भूमिका के लिए प्रदान किया गया. ‘डलास बायर्स क्लब’ में लेटो ने एक ट्रांसजेंडर महिला की भूमिका निभाई है जो आश्चर्यजनक रूप से ऐसे व्यक्ति से दोस्ती कर लेती है जो ट्रांसजेंडर लोगों को पसंद नहीं करता.
वो फिल्में, जिनका चला ऑस्कर में जादू
  • 7/13
फ्रोजन
क्रिस बक और जेनिफर ली की 'फ्रोजन' ने 86वें ऑस्कर अवार्ड के दौरान सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म का अवार्ड जीता. 'फ्रोजन' एक निडर राजकुमारी की कहानी है जो अपनी बिछड़ी बहन को ढूंढने निकलती है. राजकुमार के पास कुछ विशेष शक्तियां होती हैं. रोमांच से भरी इस यात्रा में उसके साथ माउंटेन मैन, वफादार हिरन, एक बदनसीब स्नोमैन होता है.
वो फिल्में, जिनका चला ऑस्कर में जादू
  • 8/13
हीलियम
'हीलियम' ने सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन लघु फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर जीता. फिल्म में अलफ्रेड नाम के जवान लड़के की कहानी बताई गई है. अलफ्रेड एक बीमारी से ग्रस्त है और अस्पताल में भर्ती है. वहां उसकी एंजो नाम के युवक से दोस्ती हो जाती है जो कि वहां चौकीदारी का काम करता है. अलफ्रेड को लगता है कि स्वर्ग बहुत बोरिंग है इसलिए एंजो उसे एक आकर्षक विकल्प सुझाता है.
वो फिल्में, जिनका चला ऑस्कर में जादू
  • 9/13
हर
मौलिक पटकथा लेखन श्रेणी में स्पाइक जोन्जे ने वूडी ऐलेन तथा डेविड ओ रसेल को पछाड़ते हुए ‘हर’ के लिए आस्कर जीता. इस फिल्म की कहनी बेहद दिलचस्प है. फिल्म में उस शख्स की जिंदगी पर आधारित है जो एक इंटेलिजेंट कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से एक महिला की आवाज और व्यक्तित्व से रिश्ता विकसित करता है.
Advertisement
वो फिल्में, जिनका चला ऑस्कर में जादू
  • 10/13
मिस्टर हबलॉट
11 मिनट की फिल्म 'मिस्टर हबलॉट' को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड लघु फिल्म का अवार्ड मिला है. फिल्म का निर्देशन लॉरेंट विट्ज ने किया है. भीड़ भरी जगह में एक से छोटे से अपार्टमेंट में रहने वाले मिस्टर हबलॉट का किरदार बेहद दिलचस्प है. फिल्म में उनका लुक बहुत हटकर है. आंखों पर मोटा चश्मा, माथे पर नंबर वाली लाइन जो कि लगता है किसी चीज को ट्रैक कर रही हो. हबलॉट एक बार एक बॉक्स में कांपता हुए पपी जैसा रोबॉट देखते हैं. इससे पहले कि उस बॉक्स को कूड़ा समझकर फेंका जाए, वह उसमें से रोबॉट को उठाकर घर ले आते हैं.
वो फिल्में, जिनका चला ऑस्कर में जादू
  • 11/13
द ग्रेट ब्यूटी
इटली की 'द ग्रेट ब्यूटी' 86 वें ऑस्कर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में अवार्ड जीतने में कामयाब रही. इसका इटैलियन नाम है - La grande bellezza. फिल्म की कहानी एक पत्रकार की जिंदगी पर आधारित है. वह कई साल पहले लिखे एक प्रसिद्ध उपन्यास का लेखक भी होता है. 65वें जन्मदिन के बाद उसकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आता है. वह शहर में इधर-उधर भटकता है और तरह-तरह के किरदारों से मिलता है जो कि उसकी बीती जिंदगी पर फिर से रोशनी डालते हैं यहां तक कि उसके पहले प्यार पर भी.
वो फिल्में, जिनका चला ऑस्कर में जादू
  • 12/13
द ग्रेट गेट्सबे
कैथरीन मार्टिन को द ग्रेट गेट्सबे के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन केटेगरी में अवॉर्ड मिला. ये फिल्म एफ. स्कॉट फिट्जराल्ड के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है. इस फिल्म में करोड़पति जे गेट्सबे और उनके पड़ोसी निक की जिंदगी को दिखाया गया है. निक का एक वक्त में गेट्सबे से सामना हो जाता है.
वो फिल्में, जिनका चला ऑस्कर में जादू
  • 13/13
द लेडी इन नंबर 6
द लेडी इन नंबर 6: म्यूजिक सेव्ड माई लाइफ, को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट सबजेक्ट) का अवॉर्ड मिला. इसमें एलिस हर्ज सोमर की कहानी बताई गई है. हर्ज की मौत 110 साल की उम्र ऑस्कर समारोह से एक हफ्ते पहले हो गई. फिल्म में हर्ज ने जिंदगी में म्यूजिक की अहमियत, हंसना और एक आशावादी नजरिया कैसे अपनाया जाया, इन तमाम मुद्दों पर चर्चा की है.
Advertisement
Advertisement