लॉस एंजेलिस में आयोजित ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन में इंडियन एक्टर देव अपनी मां के साथ रेड कारपेट पर पहुंचे. देव पटेल को सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था. इवेंट के रेड कारपेट पर पहुंचे देव पटेल सफेद रंग के सूट में पहुंचे और इसके साथ ही उन्होंने बो लगा रखा था. जबकि उनकी मां काले रंग की वेलवेट साड़ी में पहुंचीं.
हॉलीवुड फिल्म 'लॉयन' में देव पटेल की बचपन की भूमिका निभाने वाले सनी पवार ने साबित कर दिया है कि हुनर की कोई उम्र नहीं होती. रेड कारपेट पर सनी काफी कॉन्फिडेंट नजर आए और स्टाइलिश भी...
प्रियंका कुछ इस अंदाज में रेड कार्पेट पर नजर आईं. प्रियंका के साथ उनकी आने वाली फिल्म 'बेवॉच' के को-स्टार भी मौजूद थे.
आपको बता दें कि प्रियंका ने 2016 में भी ऑस्कर अवॉर्ड्स में प्रेजेंटर थीं.
'लॉयन' में अपने रोल के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट हुई निकोल किडमैन लश पिंक कलर की ड्रेस में नजर आईं, वह इस समारोह में अपने पति के साथ पहुंची.
एमा स्टोन रेड कारपेट पर न्यूड कलर के गाउन में नजर आईं. वह सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म 'ला ला लैंड' की वजह से सभी की नजरों में थीं.
ब्लैक कलर के गाउन में क्रिस्टन बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई रुथ नेग्गा ब्राइट रेड कलर के गाउन में आईं.
मैट डैमन अपनी पत्नी लुसियाना बारोसो के साथ पहुंचे.
बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट हुई इसाबेल हुपर्ट शाइनी गाउन पहने नजर आईं.
फैलीसिटी जोन्स इस समारोह में टूले की डिजाइन की हुई ड्रेस पहने नजर आईं.
सिंगर जॉन लीजेंड जिन्होंने ला ला लैंड का गाना गाया था अपनी पत्नी के साथ रेड कारपेट पर दिखे.