scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब भंसाली से हुई थी हाथापाई, रद्द करनी पड़ी पद्मावती की शूटिंग

जब भंसाली से हुई थी हाथापाई, रद्द करनी पड़ी पद्मावती की शूटिंग
  • 1/7
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का फर्स्ट लुक भी जारी हो गया है और फिल्म की रिलीज तारीख भी आ गई है, लेकिन यहां तक का सफर फिल्म की पूरी यूनिट के लिए काफी मुश्किल भरा रहा है. इस दौरान फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हाथापाई भी हुई. आपको बताते हैं फिल्म बनने से इसकी रिलीज तारीख आने तक की पूरी कहानी-


जब भंसाली से हुई थी हाथापाई, रद्द करनी पड़ी पद्मावती की शूटिंग
  • 2/7
फिल्म की प्री-प्रोडक्शन जुलाई, 2016 में शुरू हुआ था. इसकी जानकारी प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने ट्विटर पर शेयर की थी. उन्होंने फिल्म के लिए एक गाना रिकॉर्ड किया था. अक्तूबर 2016 में घोषणा हुई कि भंसाली वायकॉम 18 के साथ मिलकर ये फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें दीपिका, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
जब भंसाली से हुई थी हाथापाई, रद्द करनी पड़ी पद्मावती की शूटिंग
  • 3/7
इसके बाद इसी साल जनवरी में जयपुर में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई.लेकिन फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप में करणी सेना ने फिल्म के सेट पर जमकर उत्पात मचाया. सेना के कार्यकर्ताओं ने निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ अभद्रता भी की. उस दौरान जयपुर के जयगढ़ किले में फिल्म की शूटिंग चल रही थी.
Advertisement
जब भंसाली से हुई थी हाथापाई, रद्द करनी पड़ी पद्मावती की शूटिंग
  • 4/7
बताया गया कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शूटिंग के उपकरणों के साथ तो तोड़-फोड़ की ही, फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ भी काफी हाथापाई की गई.


जब भंसाली से हुई थी हाथापाई, रद्द करनी पड़ी पद्मावती की शूटिंग
  • 5/7
इस हंगामे के बाद संजय लीला भंसाली ने शूटिंग रोक दी थी.


जब भंसाली से हुई थी हाथापाई, रद्द करनी पड़ी पद्मावती की शूटिंग
  • 6/7
तब इस फिल्म पर छाए संकट को देखकर लगा था कि फिल्म का पूरा होना काफी मुश्किल होगा.

जब भंसाली से हुई थी हाथापाई, रद्द करनी पड़ी पद्मावती की शूटिंग
  • 7/7
इस घटना के बाद बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भंसाली के समर्थन में आए थे. बता दें कि फिल्म 160 करोड़ के बजट में बनी है. यह फिल्म अब एक दिसंबर 2017 को रिलीज होगी.
Advertisement
Advertisement