scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पाकिस्तानी एक्टर्स, जिन्होंने ठुकराए बॉलीवुड ऑफर

पाकिस्तानी एक्टर्स, जिन्होंने ठुकराए बॉलीवुड ऑफर
  • 1/7
पाकिस्तान की टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई और करियर चमका लिया.  लेकिन वहां ऐसे भी कई एक्टर्स हैं जिन्हें अपना करियर संवारने के लिए 'बॉलीवुड इंडक्शन' की जरूरत महसूस नहीं हुई. एक नजर उन पाकिस्तानी कलाकारों पर जिन्होंने बॉलीवुड के ऑफर ठुकरा दिए.
पाकिस्तानी एक्टर्स, जिन्होंने ठुकराए बॉलीवुड ऑफर
  • 2/7
उर्वा होकेन
हाल ही में उर्वा होकेन को एकता कपूर की फिल्म 'अजहर' में लीड रोल का ऑफर मिला. 23 साल की इस बाला ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया.
पाकिस्तानी एक्टर्स, जिन्होंने ठुकराए बॉलीवुड ऑफर
  • 3/7
फातिमा एफेंदी
फिल्म निर्देशक अनीज बज्मी ने फातिमा एफेंदी को एक हॉरर फिल्म में रोल ऑफर किया था. लेकिन फिल्म में बोल्ड सीन्स के चलते एफेंदी ने यह ऑफर ठुकरा दिया.
Advertisement
पाकिस्तानी एक्टर्स, जिन्होंने ठुकराए बॉलीवुड ऑफर
  • 4/7
शमून अब्बासी
इटली में जन्मे और पले बढ़े शमून अब्बासी पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री के चहेते विलेन हैं. पिछले साल उनकी फिल्म 'वार' रिलीज हुई थी जो सुपरहिट रही. इसी फिल्म के लिए अब्बासी ने विशाल भारद्वाज की फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया. विशाल उन्हें प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट कास्ट करना चाहते थे.
पाकिस्तानी एक्टर्स, जिन्होंने ठुकराए बॉलीवुड ऑफर
  • 5/7
सबा कमर
सबा कमर को दो-दो बार बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर्स आए. सबसे पहले फिल्म 'दिल्ली-6' का ऑफर मिला. सबा ने रोल ठुकराया, तो सोनम कपूर की झोली में गिरा. दोबारा फिल्म 'लव आजकल' में हरलीन का किरदार निभाने का मौका मिला जिसे उन्होंने मंजूर नहीं किया. हालांकि सबा आज भी मानती हैं कि सैफ अली खान के साथ फिल्म ना करने के फैसले का उन्हें मलाल है.
पाकिस्तानी एक्टर्स, जिन्होंने ठुकराए बॉलीवुड ऑफर
  • 6/7
हमजा अली अब्बसी
हमजा अली अब्बासी को अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' में काम करने का ऑफर मिला. लेकिन उन्होंने वह फिल्म इसलिए ठुकरा दी क्योंकि फिल्म 'एंटी पाकिस्तान' थी. बाद में वह रोल दूसरे पाकिस्तानी एक्टर मिकाल जुल्फिकार ने निभाया.
पाकिस्तानी एक्टर्स, जिन्होंने ठुकराए बॉलीवुड ऑफर
  • 7/7
सनम जंग
सनम जंग ने कई बार दावा किया है कि उन्हें कुछ बॉलीवुड ऑफर मिले लेकिन बोल्ड सीन के चलते उन्होंने मना कर दिया. पाक टीवी इंडस्ट्री इस मशहूर अदाकारा ने हाल ही में बताया कि एक बॉलीवुड फिल्ममेकर ने उन्हें यह भी आश्वासन दिया कि उनके इंटीमेट सीन्स की शूटिंग में 'चीटिंग' की जाएगी, ठीक वैसे ही जैसे फिल्म 'खूबसूरत' में फवाद खान और सोनम कपूर का 'नकली' किसिंग सीन शूट किया गया. सनम जंग की दलील है कि भले ही वो उन सीन्स को वास्तव में ना लेकिन संदेश तो यही जाएगा कि उन बोल्ड सीन्स को उन्होंने ने ही किया है.
Advertisement
Advertisement