अभिनेता इरफान खान की फिल्म 'हिंदी मीडियम' रिलीज होने वाली है. फिल्म में इरफान के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर हैं. सबा को जान से मारने की धमकी मिलने लगी है. जानें- कौन हैं सबा और क्यों मिल रही है इन्हें धमकी.
सबा पाकिस्तान की जानी मानी अभिनेत्री हैं जिनकी अभिनेता इरफान खान के साथ फिल्म 'हिंदी मीडियम' रिलीज होने वाली है. फिल्म में सबा ने इरफान खान की पत्नी का रोल निभाया है.
इरफान खान ने मजाक में कहा कि इस अभिनेत्री ने एक भारतीय से शादी की है (फिल्म में) इसलिए यह भारतीय हो गई हैं.
हालांकि मीडिया इरफान के मजाक को समझ गया लेकिन सबा उस समय हैरान रह गईं जब यह बात पाकिस्तानी मीडिया की हेडलाइन बन गई.
इरफान के इस मजाक के बाद सबा को जान से मारने की धमकी तक मिलने लगी है. खबरों की मानें तो पाकिस्तान के लोगों को लग रहा है कि सबा ने सच में किसी भारतीय से शादी कर ली है.
बता दें कि सबा पाकिस्तान में कई अवॉर्ड जीत चुकी हैं, जिनमें 'हम अवॉर्ड' भी शामिल है. सबा टीवी सीरियल 'मात' में भी काम कर चुकी हैं, जो 'जिंदगी' पर भी दिखाया गया था.
सबा पाकिस्तान के मशहूर टीवी सीरीज 'धूप में अंधेरा है' और 'जिन्नाह के नाम' में काम कर चुकी हैं. उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था.
वो अपनी आगे की पढ़ाई के लिए लाहौर चली गई थीं और उन्होंने वहीं से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.
उन्होंने पीटीवी होम ड्रामा 'मैं औरत हूं' से अपने करियर की शुरुआत की थी.
सबा ने अब बॉलीवुड में एंट्री कर ली है. वो अभिनेता इरफान खान के साथ फिल्म 'हिंदी मीडियम' में दिखेंगी.
सबा ने अब बॉलीवुड में एंट्री कर ली है. वो अभिनेता इरफान खान के साथ फिल्म 'हिंदी मीडियम' में दिखेंगी.
फिल्म में सबा चाहती हैं कि उनकी बेटी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़े इसलिए वो उसका एडमिशन इंग्लिश स्कूल में करवा देते हैं.
फिल्म 12 मई को रिलीज होगी.