scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मिलिए पाकिस्‍तान की सबसे ताकतवर महिला से

मिलिए पाकिस्‍तान की सबसे ताकतवर महिला से
  • 1/12
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बड़ी बेटी मरियम नवाज की शख्सीयत बेनजीर भुट्टो से जोड़ कर देखी जाती है. मरियम, नवाज शरीफ की राजनीतिक उत्तराधिकारी मानी जाती हैं.
मिलिए पाकिस्‍तान की सबसे ताकतवर महिला से
  • 2/12
बेनजीर भूट्टों की तरह मरियम भी डायनेस्टी पॉलीटिक्स की देन हैं. दोनों के ही दो-दो भाइयों के बावजूद पिता की राजनीतिक विरासत उन्हें मिली. बेनजीर की तरह मरियम भी महिलाओं के हक के लिए और इस्लामी रूढ़िवाद के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं.
मिलिए पाकिस्‍तान की सबसे ताकतवर महिला से
  • 3/12
बेनजीर भुट्टो की तरह मरियम शरीफ की भी खूबसूरती की दाद दी जाती है. वह दक्षिण एशिया की डायनेस्‍टी पॉलीटिक्स की सबसे खूबसूरत उत्तराधिकारी मानी जाती हैं.
Advertisement
मिलिए पाकिस्‍तान की सबसे ताकतवर महिला से
  • 4/12
मरियम ने बेनजीर भुट्टो से केवल एक बार मुलाकात की है. साल 2006 में जब नवाज शरीफ और बेनजीर भूट्टो ने 'चार्टर ऑफ डेमोक्रेसी' पर अपनी सहमती दी थी, उस दिन मरियम ने भुट्टो से करीब तीन घंटे तक बातचीत की थी. एक इंटरव्यू में मरियम शरीफ ने बताया कि बेनजीर भुट्टो की हत्या की खबर मिलते ही वह और उनका पूरा परिवार रो पड़ा था.
मिलिए पाकिस्‍तान की सबसे ताकतवर महिला से
  • 5/12
हालांकि बेनजीर और मरियम के राजनीतिक सफर पर गौर करें तो मरियम काफी पीछे दिखती हैं. बेनजीर भुट्टो महज 29 साल की उम्र में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की अध्यक्ष बन गई थीं. जब वह 35 साल की थीं, तो पहली बार प्रधानमंत्री बनीं. 40 साल की बेनजीर भुट्टो दूसरी बार पीएम बनीं. लेकिन 40 साल की मरियम के हिस्से में कोई मंत्रालय भी नहीं है.
मिलिए पाकिस्‍तान की सबसे ताकतवर महिला से
  • 6/12
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की सदस्य मरियम शरीफ प्रधानमंत्री की ओर से युवाओं के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की अध्यक्ष हैं. पद संभालने के 15 दिनों के अंदर ही 10 हजार करोड़ रुपये की 'यूथ बिजनेस लोन' स्कीम शुरू कर दी.
मिलिए पाकिस्‍तान की सबसे ताकतवर महिला से
  • 7/12
सरनेम के अलावा मरियम शरीफ अपने कम्यूनिकेशन स्किल्स और प्लानिंग के लिए भी जानी जाती हैं. टेक सैवी मरियम शरीफ ने हाल ही में नवाज शरीफ के भारत दौरे से जुड़ी जानकारियां, अपने विचार और तस्वीरें पोस्ट की.
मिलिए पाकिस्‍तान की सबसे ताकतवर महिला से
  • 8/12
साल 2010 में नवाज शरीफ ने मरियम के पति को पार्टी से बेदखल कर दिया था. उनके पति मोहम्मद सफदर सेना से रिटायर हो चुके हैं. पीएमएल-एन में वह पार्टी के चीफ ऑर्गनाइजर थे. लेकिन जब नवाज शरीफ को शक हुआ कि वह पार्टी तोड़ नई पार्टी बनाने की कोशिश में हैं, तो उन्हें निकाल दिया गया.
मिलिए पाकिस्‍तान की सबसे ताकतवर महिला से
  • 9/12
पति के पार्टी से निकाले जाने के मसले को मरियम ने काफी संवेदनशीलता के साथ डील किया. पिता और पति दोनों के बीच सामंजस्य कायम करते हुए उन्होंने अपनी सूझ-बूझ का परिचय दिया.
Advertisement
मिलिए पाकिस्‍तान की सबसे ताकतवर महिला से
  • 10/12
मरियम शरीफ का जन्म 28 अक्टूबर, 1973 को लाहौर में हुआ. उन्हें चार भाषाओं की जानकारी है. मरियम नवाज ने अपनी स्कूली पढ़ाई जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट से पूरी की है. '9/11 के बाद पाकिस्तान को एक कट्टरपंथी छवि देने की कोशिश' पर वह अपनी थीसिस तैयार कर रही हैं.
मिलिए पाकिस्‍तान की सबसे ताकतवर महिला से
  • 11/12
'सोशल आंत्रप्रन्‍योर' मरियम 1997 से शरीफ ट्रस्ट संभाल रही हैं. इसे उनके दादा मोहम्मद शरीफ ने शुरू किया था. ट्रस्ट की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में चलाए जा रहे सभी संस्थानों का कामकाज मरियम की निगरानी में किया जाता है.
मिलिए पाकिस्‍तान की सबसे ताकतवर महिला से
  • 12/12
नवाज शरीफ के दो बेटे हैं हुसैन और हसन. लेकिन इन दोनों ने कभी भी राजनीति में आने की इच्छा जाहिर नहीं की. अबतक नवाज शरीफ भाई शाहबाज शरीफ के बेटे हमजा को शरीफ खानदान का राजनीतिक उत्तराधिकारी माना जाता था.
Advertisement
Advertisement