पाकिस्तान के कई सीरियल्स को काफी पसंद किया जाता है. उनका जिंदगी चैनल भारत में भी खासा फेमस है और उस पर आने वाली सीरियल्स भी सभी को खूब पसंद आते हैं. अब पाकिस्तान की पहली वेब सीरीज चुड़ैल को रिलीज किया जा रहा है.
चुड़ैल सीरीज का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर आसिम अब्बासी कर रहे हैं. चुड़ैल के जरिए महिलाओं के अधिकारों को उठाने पर जोर दिया जा रहा है. इस सीरीज के कई सारे पोस्टर और प्रोमो रिलीज किए गए हैं. पाकिस्तानी सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज करने की तैयारी है. 11 अगस्त को इसे रिलीज किया जा रहा है.
इस सीरीज में Sarwat Mirza Gilani सारा के किरदार में नजर आने वाली हैं. अब कहने को वे सीरीज में एक वाइफ के रोल में हैं, लेकिन प्रोमो के जरिए बताया जा रहा है कि उनके किरदार में और भी बहुत कुछ खास है.
सीरीज के इस पोस्टर में Sarwat Mirza Gilani का लुक भी चर्चा का विषय है. पोस्टर को देख समझ आ रहा है कि उन्होंने सीरीज में बुर्खा से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक सबकुछ पहना है और सभी को कुछ खास संदेश देने की कोशिश की है.
चुड़ैल में मेहर बानो भी अहम रोल निभाती नजर आएंगी. वे सीरीज में जुबैदा के किरदार में सभी से रूबरू होने वाली हैं. उन्होंने पोस्टर में बॉक्सिंग ग्लव्स अपने हाथ में डाल रखे हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे सीरीज में खूब एक्शन करने जा रही हैं.
चुड़ैल में Yasra Rizvi, जुगनू चौधरी के रोल में सभी को हैरान करने वाली हैं. इस चुड़ैल वाली गैंग का इन्हें क्वीन बताया जा रहा है. पोस्टर में उनका फैशन देख भी कुछ ऐसा ही लग रहा है.
सीरीज में निम्रा भी सक्रिय भूमिका निभाती नजर आएंगी. चुड़ैल में उनके किरदार का नाम बतूल है. उन्हें सीरीज में काफी मजबूत और एक फाइटर के रूप में दिखाया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों निम्रा और मेहर जबरदस्त एक्शन करने जा रही हैं.
(INSTAGRAM)