विवादों में रहने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने शादी कर ली है
वीना ने दुबई में बिजनेसमैन असद बशीर खान खत्तक से निकाह किया.
शादी के बाद वीना बेहद खुश नजर आईं. शादी के दिन उन्होंने कहा, 'आज मेरी खुशी की कोई सीमा नहीं है. मुझे लगता है कि मैं इस समय दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की हूं.'
न्यूड फोटो छपने के बाद वीना ने कहा था कि उन्होंने टॉपलेस पोज दिया था, पूरी तरह न्यूड नहीं. इसके लिए वीना मैग्जीन को कोर्ट तक ले गई थीं.
एफएचएम पत्रिका के कवर पेज पर न्यूड फोटो छपने के बाद वीना मलिक काफी विवादों में आईं थीं.
वीना मलिक ने अपनी मूवी 'जिंदगी 50-50' के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाया था.
वीना कई हिंदी, उर्दू और पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 2012 में एफएचएम पत्रिका द्वारा जारी की गई 100 सबसे सेक्सी महिलाओं की सूची में उन्हें 26वें पायदान पर रखा गया था.
एक बार वीना से पूछा गया था कि वह कब निकाह करेंगी, वीना ने कहा था- 'मैं 2015 में शादी करूंगी.'
वीना अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहीं हैं.
जियो न्यूज के अनुसार, असद बशीर का कारोबार दुबई के साथ-साथ अमेरिका में भी है, और वह वीना के पिता के मित्र के बेटे हैं. वीना ने बताया कि शादी के फंक्शन दुबई, अमेरिका और पाकिस्तान में होंगे.
वीना ने अपने निकाह के बारे में और ब्योरा देने से इनकार कर दिया और कहा, 'आपको जल्द ही पूरी जानकारी मिल जाएगी.'
वीना ने कहा, 'नसीब अपना ताना-बाना खुद रचती है, आज यहां होना हमारे नसीब में था.'
वीना के मुताबिक उनका विवाह परिवार वालों की मर्जी से हुआ है.
वीना का नाम अश्मित पटेल के साथ भी जुड़ा था. दोनों बिग बॉस में साथ थे.
टीवी शो 'बिग बॉस-4' में हिस्सा लेने के बाद वीना भारत में भी काफी लोकप्रिय हुईं.