चाहे वो आरके बैनर की फिल्म 'हिना' हो या सलमा आगा वाली फिल्म 'निकाह'. बॉलीवुड ने पाकिस्तानी कलाकारों का दिल खोलकर स्वागत किया है. यहां पढ़िए उन 8 पाकिस्तानी खातूनों के बारे में जिन्होंने सरहद पार कर फिल्मों के मार्फत अपने हुस्न के जादू से लाखों दिलों को कायल बना लिया.
'बिग बॉस-4' में अस्मित पटेल के साथ लिपटी नजर आने वाली वीना मलिक ने इन्हीं
दिनों भारत में खूब सुर्खियां बटोरीं. हालांकि फिल्मों में उन्हें कोई बड़ा
रोल, तो नहीं मिला. लेकिन फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया', 'गली गली में चोर
है' और 'जट्स इन गोलमाल' में वीना ने आइटम सॉंग्स में ठुमके लगाए.
सोनी राजदान और महेश भट्ट ने मीरा को 'नजर' (2004) के जरिए बॉलीवुड में लॉन्च किया. मीरा के अपोजिट अस्मित पटेल थे.
फिल्म 'कजरारे' और 'मर्डर-3' के जरिए सारा लॉरेन ने बॉलीवुड में दस्तक दी.
रणदीप हुड्डा के अपोजिट में 'मर्डर-3' में सारा ने जिस्म की जमकर नुमाइश
की.
बॉलीवुड ज्वाइन करने वाली पाकिस्तानी कलाकारों में मीसा का नाम सबसे नया है. 'भाग मिल्खा भाग' में मीसा ने फरहान अख्तर के साथ काम किया और अब वो 'द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट' के साथ हॉलीवुड में एंट्री मार रही हैं.
सलमा आगा की बेटी साशा आगा ने अर्जुन कपूर के अपोजिट फिल्म 'औरंगजेब' के साथ बॉलीवुड में एंट्री ली. इसके बाद उन्होंने 'देसी कट्टे' में अभिनय किया. 2015 में उनकी फिल्म 'यह कैसा निकाह' रिलीज होगी.
कराची में पैदा हुई सोमी अली ने 1993 में फिल्म 'अंत' से शुरुआत की.
हालांकि भारत में लोग उन्हें सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड के तौर पर याद
करते हैं.
बॉलीवुड में जेबा बख्तियार को स्वप्निल शुरुआत मिली. आरके बैनर तले उन्होंने 'हिना' के साथ फिल्मी करियर का आगाज किया. बाद में 'जय विक्रांता' और 'स्टंटमैन' में भी जेबा ने अपनी अदाकारी के जौहर दिखाए.
एक समय था जब फिल्म 'निकाह' के बाद सलमा आगा के बारे में बॉलीवुड सबसे ज्यादा चर्चा करता था. सलमा अभिनय के साथ गायकी भी करती थीं.