चाहे वो बेनजीर भुट्टो रही हों या हिना रब्बानी खार, पाकिस्तान की महिला राजनेता सुर्खियों में रही हैं. इन दिनों पाकिस्तानी पीएम की बेटी मरियम नवाज शरीफ सुर्खियों में हैं. नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आए नवाज शरीफ की बेटी भले ही भारत नहीं आ सकीं, लेकिन उनका दिल यहीं लगा रहा. वो ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहीं.
आइए जानते हैं पकिस्तान की दूसरी महिला राजनेताओं के बारे में...
हीना रब्बानी खरः
पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हीना रब्बानी खर पंजाब के रसूखदार सियासी परिवार से ताल्लुक रखती हैं.उनके पिता और चाचा का पंजाब की राजनीति में तगड़ा दखल रहा.
1999 में लाहौर यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट साइंस में बीएससी ऑनर्स करने वाली
हीना ने अमेरिका की मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेंट की डिग्री
ली है.
आयला मलिकः
सियासी घराने से ताल्लुक रखने वाली आयला साल 2002 से 2007 तक पाकिस्तानी नेशनल एसेंबली की सदस्य रही हैं. आयला राजनेता होने के साथ साथ पत्रकार भी रहीं. क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ से जुड़ी आयला ने आम चुनाव के दौरान मियांवली में प्रचार का जिम्मा भी उठाया था.
पश्चिमी पाकिस्तान के गवर्नर रहे आमिर मोहम्मद खान की पोतियों में से एक आयला पाकिस्तानी राजनेता सुमायरा मलिक की बहन हैं. ये पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति सरदार फारूक अहमद लेघारी की भतीजी भी हैं.
सुमायरा मलिकः
पाकिस्तान के पंजाब स्थित खुशाब जिले की नेता. तीन बार से लगातार नेशनल असेंबली (संसद) का चुनाव जीत रही हैं. पहली बार 2002 में नेशनल अलायंस के टिकट पर जीतीं. फिर 2008 में पाकिस्तान मुस्लिम लीग क्यू के टिकट पर. और पिछली बार जब मुल्क में नवाज शरीफ की लहर थी तो सुमायरा भी उनकी पार्टी में शामिल हो जीत की हैट्रिक बना ले गईं.
कशमला तारीकः
कशमला तारीक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सदस्य रह चुकी हैं और 2001 में पार्लियामेंट में चुनी गईं थी. कशमला विमेन्स राइट्स से जुड़ी रह चुकी हैं और राजनीति में इस मुद्दे पर उन्होंने काफी काम किया है.
जुलाई 2011 में कशमला कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन की चेयरपरसन पद के लिए उम्मीदवार चुनीं गई. हालांकि उन्हें पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा था.
कशमला का जन्म 24 जनवरी 1972 को लाहौर में हुआ था.
कशमला लाहौर स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स से पढ़ी हैं.
सैसुई पलीजोः
सैसुई पलीजो पाकिस्तान की युवा लिबरल पॉलिटीशियन हैं. इसके साथ ही वो कॉलमिस्ट भी हैं.
सैसुइ प्रोविंशियल असेंबली ऑफ सिंध की मेंबर हैं. सैसुई पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से ताल्लुक रखती हैं.
सिंध के 168 असेंबली मेंबर्स में बस सैसुई ही एकमात्र डायरेक्ट चुनी गईं असेंबली मेंबर हैं. इस्लामाबाद में उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ चुका है.
शाजिया मारीः
शाजिया मारी सिंध बलूच पाकिस्तानी राजनेता हैं. इसके अलावा शाजिया नेशनल असेंबली ऑफ पाकिस्तान की मेंबर भी हैं.
शाजिया राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं उनके दादा और पिता दोनों की राजनीति में रह चुके हैं. उनके दादा अली मोहम्मद मारी ब्रिटिश राज में लेजिस्लेटिव असेंबली ऑफ सिंध के मेंबर रह चुके हैं.
मार्वी मेमॉनः
मार्वी मेनन रूढ़िवादी राजनेता और बिजनेसवूमैन हैं. नवाज शरीफ की अध्यक्षता वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग की मेंबर हैं.
मार्वी का जन्म 21 अगस्त 1972 को कराची में हुआ था.