शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक पंडित जसराज का 17 अगस्त को निधन हो गया. उन्होंने अमेरिका के न्यू जर्सी में अंतिम सांस ली. वे 90 साल के थे. अब पंडित जसराज का पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया है.
पंडित जसराज की बेटी दुर्गा और बेटे सारंग देव उनके घर के बाहर हाथ जोड़े
नजर आएं. मुंबई में उनका पार्थिव शरीर वर्सोवा स्थित आवास पर रखा जाएगा.
पंडित जसराज का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ गुरुवार को होगा.
मालूम हो कि जसराज के परिजनों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उन्होंने स्थानीय समय के अनुसार सुबह 5.15 बजे अंतिम सांस ली थी.
पंडित जसराज का निधन कार्डिक अरेस्ट से हुआ. उनके निधन से संगीत जगत शोक में डूब गया.
पंडित
जसराज संगीत जगत में 80 साल से अधिक समय तक सक्रिय रहे. पंडित जसराज ने
भारत के साथ ही अमेरिका और कनाडा में भी शास्त्रीय संगीत का परचम लहराया.
पंडित
जसराज को संगीत विरासत में मिला था. उनका जन्म ऐसे परिवार में हुआ था
जिसकी चार पीढ़ियां संगीत से जुड़ी रहीं. उनके पालन-पोषण का दायित्व बड़े
भाई पंडित मणिराम की देख-रेख में हुआ था.