scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ना तीनों खान ना अक्षय कुमार, ये स्टार 2020 में कर रहा है 9 फिल्में

ना तीनों खान ना अक्षय कुमार, ये स्टार 2020 में कर रहा है 9 फिल्में
  • 1/10
बॉलीवुड में टिके रहने के लिए अब चुनौतियां पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल होती जा रही हैं. हर कोई अभिनेता बनना चाहता है और ऐसे में अपनी फिटनेस, एक्टिंग और सोशल इमेज समेत कई सारी चीजें हैं जिन्हें मेनटेन रखना जरूरी हो जाता है. दूसरी तरफ इंडस्ट्री में अक्षय कुमार जैसे अभिनेता भी हैं जो एक ही साल में कई-कई फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं.
ना तीनों खान ना अक्षय कुमार, ये स्टार 2020 में कर रहा है 9 फिल्में
  • 2/10
अक्षय उन कलाकारों में से हैं जो इंडस्ट्री में जीतोड़ मेहनत करने के लिए मशहूर हैं. इसके अलावा सुपरस्टार सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान भी हैं जो साल में सिर्फ एक फिल्म करते हैं और उसी के जरिए कमाल कर जाते हैं. इस सबमें अगर हम आपसे कहें कि साल 2020 में जिस अभिनेता की सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज होंगी वो अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान या शाहरुख खान नहीं हैं तो?
ना तीनों खान ना अक्षय कुमार, ये स्टार 2020 में कर रहा है 9 फिल्में
  • 3/10
जाहिर है कि आपको थोड़ी हैरानी हुई होगी लेकिन चलिए आपको बताते हैं कि वो कलाकार कोई और नहीं अपने कालीन भईया यानि पंकज त्रिपाठी हैं.
Advertisement
ना तीनों खान ना अक्षय कुमार, ये स्टार 2020 में कर रहा है 9 फिल्में
  • 4/10
पंकज त्रिपाठी के पास साल 2020 में सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट्स हैं. पंकज एक-दो नहीं बल्कि 9 फिल्मों में काम कर रहे हैं.
ना तीनों खान ना अक्षय कुमार, ये स्टार 2020 में कर रहा है 9 फिल्में
  • 5/10
पंकज जहां रणवीर सिंह की फिल्म 83 में नजर आएंगे तो वहीं इरफान खान स्टारर फिल्म अंग्रेजी मीडियम में भी उनकी अहम भूमिका है.
ना तीनों खान ना अक्षय कुमार, ये स्टार 2020 में कर रहा है 9 फिल्में
  • 6/10
जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना में भी पंकज त्रिपाठी का अहम रोल होने की बात कही जा रही है. इसके अलावा ऑलराउंडर एक्टर पंकज फिल्म रूही अफ्जा में भी नजर आएंगे.
ना तीनों खान ना अक्षय कुमार, ये स्टार 2020 में कर रहा है 9 फिल्में
  • 7/10
इसके अलावा फिल्म मिमी, तानाजी: द अनसंग वारियर, पंगा, संदीप और पिंकी फरार के साथ-साथ अनुराग बासु की अगली फिल्म में भी उनके होने की बात कही जा रही है.
ना तीनों खान ना अक्षय कुमार, ये स्टार 2020 में कर रहा है 9 फिल्में
  • 8/10
फिल्मों से इतर अगर बात करें डिजिटल एंटरटेनमेंट की तो अमेजन प्राइम की मशहूर वेब सीरीज मिर्जापुर 2 में पंकज एक बार फिर से जलवा दिखाते नजर आएंगे.
ना तीनों खान ना अक्षय कुमार, ये स्टार 2020 में कर रहा है 9 फिल्में
  • 9/10
पंकज त्रिपाठी ने फिल्म सुपर 30, न्यूटन,  स्त्री, फैंटम और कालाकांडी जैसी फिल्मों के जरिए अपना जबरदस्त काम दिखाया है. देखना होगा कि आने वाले वक्त में वह फैन्स के लिए क्या कुछ लेकर आने वाले हैं.
Advertisement
ना तीनों खान ना अक्षय कुमार, ये स्टार 2020 में कर रहा है 9 फिल्में
  • 10/10
(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement