scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शो मुझसे शादी करोगे छोड़ना चाहते हैं पारस, जय भानुशाली से हुई बहसबाजी

शो मुझसे शादी करोगे छोड़ना चाहते हैं पारस, जय भानुशाली से हुई बहसबाजी
  • 1/11
कलर्स के शो मुझसे शादी करोगे में ट्विस्ट्स बढ़ते जा रहे हैं. शहनाज गिल और पारस छाबड़ा के स्वयंवर शो में अपकमिंग एपिसोड में धमाल होने वाला है. घर में एक बार फिर एक्टर जय भानुशाली गेस्ट बनकर पहुचेंगे. जय और पारस के बीच बहसबाजी देखने को मिलेगी.
शो मुझसे शादी करोगे छोड़ना चाहते हैं पारस, जय भानुशाली से हुई बहसबाजी
  • 2/11
जय भानुशाली के तीखे सवालों से पारस छाबड़ा इस कदर परेशान होंगे कि वे शो छोड़ने की बात कहते हैं. ये सारा ड्रामा क्यों और किस बात पर हुआ चलिए जानते हैं.
शो मुझसे शादी करोगे छोड़ना चाहते हैं पारस, जय भानुशाली से हुई बहसबाजी
  • 3/11
जय भानुशाली ने शो में आईं लड़कियों से पारस को लेकर पर्सनली से बात की. जय ने पारस को लड़कियों की शिकायतों के बारे में बताया कि वे पारस से क्या उम्मीद करती हैं और क्या चाहती हैं?

Advertisement
शो मुझसे शादी करोगे छोड़ना चाहते हैं पारस, जय भानुशाली से हुई बहसबाजी
  • 4/11
अंकिता ने पारस की शिकायत करते हुए कहा जब मैंने पारस को फूल गिफ्ट किए थे. तो उन्होंने बड़े बड़े लेक्चर दिए. संजना गलरानी पारस के बार बार उन्हें एक्स गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी से कंपेयर करने पर नाराज थीं.
शो मुझसे शादी करोगे छोड़ना चाहते हैं पारस, जय भानुशाली से हुई बहसबाजी
  • 5/11
संजना ने जय भानुशाली से कहा- मैंने ऐसा क्या बुरा कर दिया कि मेरी तुलना उस लड़की से होने लगी जो पारस की हेट लिस्ट में शामिल है. ये सब कहते हुए संजना रो पड़ती हैं.
शो मुझसे शादी करोगे छोड़ना चाहते हैं पारस, जय भानुशाली से हुई बहसबाजी
  • 6/11
संजना के रोने पर पारस भड़क जाते हैं. इस बीच जय भानुशाली और पारस की बहसबाजी होती है. जय कहते हैं- लोगों को लगता है जो पारस बिग बॉस में थे वो अभी नहीं हैं. जवाब में पारस ने सीधा कहा- मैं इन लड़कियों के साथ वैसा बॉन्ड नहीं बना सकता जैसा आप या दुनिया चाहती है. कोई यहां रियल नहीं है.

शो मुझसे शादी करोगे छोड़ना चाहते हैं पारस, जय भानुशाली से हुई बहसबाजी
  • 7/11
जय ने शो में बात बात पर पारस के माहिरा शर्मा का नाम लेने पर भी सवाल उठाए. जिसके जवाब में पारस ने कहा- माहिरा मेरी दोस्त है, मुझे उनकी याद आती है.

शो मुझसे शादी करोगे छोड़ना चाहते हैं पारस, जय भानुशाली से हुई बहसबाजी
  • 8/11
फिर जय ने पारस पर भड़कते हुए कहा- अगर तुम माहिरा का नाम लोगे तो कोई लड़की तुम्हारे पास क्यों आएगी? जब ज्यादातर लड़कियों ने पारस पर सवाल उठाए तो उनका गुस्सा भड़क गया.
शो मुझसे शादी करोगे छोड़ना चाहते हैं पारस, जय भानुशाली से हुई बहसबाजी
  • 9/11
पारस ने खुलेआम ऐलान किया कि वे इन पांचों लड़कियों में इच्छुक नहीं हैं. मुझे इन्हें देखकर डिप्रेशन आता है. पारस  की ये बात जय को बिल्कुल पसंद नहीं आई.
Advertisement
शो मुझसे शादी करोगे छोड़ना चाहते हैं पारस, जय भानुशाली से हुई बहसबाजी
  • 10/11
जय ने पारस की क्लास लगाते हुए कहा- तुमने अपनी लिमिट क्रॉस की है. ये जो तुमने कमेंट किया है वो बेहद वाहियात है.

शो मुझसे शादी करोगे छोड़ना चाहते हैं पारस, जय भानुशाली से हुई बहसबाजी
  • 11/11
फिर पारस ने भड़कते हुए कहा- मुझे क्या लगता है कि मैं इस शो के लिए गलत हूं. मुझे चले जाना चाहिए. इसके बाद पारस उठते हैं और मेकर्स से दरवाजा खोलने को कहते हैं. शो में आने वाला ये ट्विस्ट वाकई मजेदार है.



PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement