scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पारस ने Ex गर्लफ्रेंड से की संजना की तुलना, क्या अकांक्षा की तरफ इशारा?

पारस ने Ex गर्लफ्रेंड से की संजना की तुलना, क्या अकांक्षा की तरफ इशारा?
  • 1/10
स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. अपकमिंग एपिसोड में टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज पार्टनर ढूंढने में शहनाज-पारस की मदद करेंगे. इस दौरान पारस-शहनाज बताएंगे कि वे अपने लिए कैसा पार्टनर तलाश रहे हैं.
पारस ने Ex गर्लफ्रेंड से की संजना की तुलना, क्या अकांक्षा की तरफ इशारा?
  • 2/10
पारस छाबड़ा ने जय-माही को बताया कि उन्हें कैसी लड़की चाहिए. हालांकि इस दौरान पारस ने ऐसा कुछ कह दिया जहां उन्होंने इशारों में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पर कमेंट कर दिया.
पारस ने Ex गर्लफ्रेंड से की संजना की तुलना, क्या अकांक्षा की तरफ इशारा?
  • 3/10
पारस ने कहा- मुझे ऐसी लड़की चाहिए जो मेरी मां की तरह मुझे प्यार करें और मेरा ख्याल रखे. इसपर जय ने पारस को संजना गलरानी का नाम सुझाते हुए कहा कि वो आपको बेहद प्यार करती हैं.

Advertisement
पारस ने Ex गर्लफ्रेंड से की संजना की तुलना, क्या अकांक्षा की तरफ इशारा?
  • 4/10
फिर पारस ने संजना के प्यार पर सवाल उठाते हुए कहा- क्या प्यार करती है बताओ. हम लोग मेंटली एक-दूसरे के साथ बिल्कुल भी कनेक्ट नहीं करते हैं.

पारस ने Ex गर्लफ्रेंड से की संजना की तुलना, क्या अकांक्षा की तरफ इशारा?
  • 5/10
इसके बाद पारस ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को बीच में घसीटते हुए कहा- संजना पूरी तरह से मेरी एक्स की तरह है. दिखाना कि मैं ये कर रही हूं. लेकिन मेंटल लेवल कहीं मैच नहीं करता.

पारस ने Ex गर्लफ्रेंड से की संजना की तुलना, क्या अकांक्षा की तरफ इशारा?
  • 6/10
पारस ने यहां नाम तो नहीं लिया कि वे अपनी कौन सी एक्स गर्लफ्रेंड की बात कर रहे हैं. लेकिन फैंस का मानना है कि पारस का इशारा अकांक्षा पुरी की तरफ है.

पारस ने Ex गर्लफ्रेंड से की संजना की तुलना, क्या अकांक्षा की तरफ इशारा?
  • 7/10
वैसे भी पारस छाबड़ा और अकांक्षा पुरी का ब्रेकअप सुर्खियों में बना हुआ है. दोनों के रिश्ते पहले से बिगड़े थे. लेकिन पारस के बिग बॉस में जाने के बाद उनका रिलेशन और खराब हो गया.
पारस ने Ex गर्लफ्रेंड से की संजना की तुलना, क्या अकांक्षा की तरफ इशारा?
  • 8/10
पारस ने अकांक्षा पर यही आरोप लगाया था कि वे उनसे प्यार और केयर करने का दावा करती हैं. लेकिन तमाम इंटरव्यूज में उनके खिलाफ बात करती हैं.
पारस ने Ex गर्लफ्रेंड से की संजना की तुलना, क्या अकांक्षा की तरफ इशारा?
  • 9/10
ब्रेकअप के बाद आकांक्षा ने पारस के नाम का टैटू हटवा लिया है. वहीं पारस भी जल्द अपनी कलाई से अकांक्षा का नाम हटवाने वाले हैं.
Advertisement
पारस ने Ex गर्लफ्रेंड से की संजना की तुलना, क्या अकांक्षा की तरफ इशारा?
  • 10/10
दूसरी तरफ, पारस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अकांक्षा का नंबर व्हाट्स एप पर ब्लॉक कर दिया है. पारस ने इंस्टा से अकांक्षा संग सारी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement